बहन-बहनोई से झगड़ा करने वाले पड़ोसी को समझाने गए साले की चाकू मारकर हत्या

गोहलपुर थाना क्षेत्र के शांतिनगर में हुई वारदात, आरोपी हिरासत में

डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोहलपुर थाना क्षेत्र स्थित शांतिनगर में किराए के मकान में रहने वाले बहन-बहनोई का मकान के ऊपरी हिस्से में रहने वाले पड़ोसी से पानी निकासी को लेकर विवाद चल रहा था। जानकारी लगने पर साला बुधवार की रात अपनी बहन के घर उसके पड़ोसी को समझाने के लिए पहुँचा। इस दौरान पड़ोसी ने साले से विवाद करते हुए चाकू से हमला कर घायल कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल साले की मेडिकल ले जाते समय मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शांतिनगर में लकी सोनी का मकान है। जहाँ पर राजेंद्र सोनी अपनी पत्नी पिंकी के साथ किराए से रहता है। उसी मकान के ऊपरी हिस्से में दूसरा किराएदार आशीष श्रीवास्तव रहता है। पिछले कुछ दिनों से आशीष की गैलरी से निकासी का पानी बहाने की बात को लेकर विवाद चल रहा था। बुधवार की रात भी इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। जानकारी लगने पर शांतिनगर गली नंबर-16 में रहने वाला पिंकी का भाई शिवा सोनी उम्र 27 वर्ष अपने बहन-बहनोई के घर पहुँचा। वहाँ पर मकान मालिक लकी सोनी और शिवा ने आशीष को समझाने का प्रयास किया, जिससे आक्रोशित होकर आशीष ने चाकू निकालकर शिवा के गले में वार कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल युवक को परिजन दमोहनाका स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। वहाँ से उसे मेडिकल रेफर किया गया जिसकी रास्ते में ही मौत हो गयी।

आभूषण कारीगर था मृतक

सूचना पर पहुँची पुलिस को परिजनों ने बताया कि मृतक शिवा सराफा में सोने के आभूषण बनाने का काम करता था। उसने ही अपनी पहचान के लकी सोनी का मकान अपने बहन-बहनोई को किराए पर दिलवाया था। जैसे ही उसे विवाद की जानकारी लगी तो वह समझौता कराने के मकसद से वहाँ पहुँचा था।

कुछ ही देर में आरोपी पकड़ाया

इस संबंध में टीआई राजपाल सिंह बघेल ने बताया कि निकासी के पानी को लेकर दो किराएदारों में विवाद हुआ था। इस बीच अपने बहन-बहनोई की तरफ से बीच बचाव करने पहुँचे युवक पर चाकू से हमला कर आरोपी किराएदार फरार हो गया था। हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चाकू बरामद किया गया है।

Created On :   20 Jun 2024 10:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story