- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शाखा प्रबंधक व आॅपरेटर को 50 हजार...
Jabalpur News: शाखा प्रबंधक व आॅपरेटर को 50 हजार की रिश्वत लेते दबोचा

Jabalpur News । वेयरहाउस में रखा सौ क्विंटल गेहूं गायब होने के मामले को रफा-दफा करने के लिए एमपी वेयरहाउसिंग काॅर्पोरेशन की कुंडम िस्थत तिलसानी शाखा के प्रबंधक प्रदीप पटले और कम्प्यूटर ऑपरेटर शैलेष बिसेन को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।प्रबंधक की ओर से 92 हजार रिश्वत की मांग की गईथी।
दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई कर मुचलके पर रिहा किया गया। इस संबंध में लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े ने बताया कि रांझी राधा कृष्ण मंदिर निवासी दमनीत सिंह भसीन का कुंडम पड़वार स्थित हंसापुर में गुरु नानक वेयरहाउस है।
लॉस दिखाने के एवज में डिमांड-
वर्ष 2024 में गेहूं खरीदी की गई थी, जिसका भंडारण उनके वेयरहाउस में किया गया था। एक माह पूर्व भंडारित गेहूं का उठाव हुआ तो पता चला कि वेयरहाउस में सौ क्विंटल गेहूं कम है। इस पर शाखा प्रबंधक प्रदीप पटले ने गेहूं का लॉस दिखाने की बात भसीन से कही और इसके एवज में 92 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। भसीन ने मामले की शिकायत लोकायुक्त संगठन से की।
पहली किश्त में दबोचे गए-
शिकायत का सत्यापन करने के बाद लोकायुक्त टीम ने वेयरहाउस संचालक को पहली किश्त लेकर शाखा प्रबंधक के कार्यालय भेजा गया। जैसे ही कम्प्यूटर ऑपरेटर शैलेष बिसेन के माध्यम से भसीन ने रिश्वत की रकम शाखा प्रबंधक को दी तभी लोकायुक्त टीम ने उन्हें दबोच लिया। कार्रवाई के दौरान उप-पुलिस अधीक्षक दिलीप झरवड़े, इंस्पेक्टर नरेश बेहरा, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, निरीक्षक जितेंद्र यादव आदि सदस्य मौजूद थे।
Created On :   19 Feb 2025 10:30 PM IST