कंटेनर में ब्रेक लगाया, पीछे से घुसी कार, 1 की मौत, 8 घायल

सिहोरा थाना क्षेत्र में गंजताल के पास हाईवे पर हुआ हादसा, अस्थि विसर्जन कर लौट रहा था परिवार

डिजिटल डेस्क जबलपुर। सिहोरा थाना क्षेत्र में गंजताल मोड़ स्थित हाईवे पर रविवार की रात सड़क पर दौड़ रहे कंटेनर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। कंटेनर के अचानक रुकने पर पीछे से आ रही कार कंटेनर में घुस गयी। हादसे में कार सवार 9 लोग घायल हो गए थे, जिनमें लक्ष्मी प्रसाद लोधी की मौत हो गयी। कार सवार प्रयागराज से अस्थि विसर्जन कर लौट रहे थे। सूचना पर मामला दर्ज कर पुलिस ने कंटेनर चालक की तलाश शुरू की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बरेला के ग्राम डूंडी निवासी राजेश लोधी के पिता केशरी लोधी की पिछले दिनों मौत हो गयी थी। राजेश व उनके परिवार के सदस्य लक्ष्मी प्रसाद लोधी, देवेंद्र लोधी, मन्नूलाल लोधी, संतोष लोधी, मंगल लोधी, रामवती बाई, बिन्नी बाई लोधी एवं अहिल्या बाई लोधी कार क्रमांक एमपी 20 बीए 5720 में सवार होकर अस्थि विसर्जन के लिए प्रयागराज गए थे। प्रयागराज से लौटते समय बीती रात साढ़े 10 बजे के करीब सिहोरा गंजताल मोड़ स्थित हाईवे पर पहुँचे, तभी कार के आगे चल रहे कंटेनर के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे कार चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और कार पीछे से कंटेनर में घुस गयी।

आवाज सुनकर दौड़े राहगीर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद कार सवारों की चीख पुकार सुनकर राहगीर व आसपास के ग्रामीण मदद के लिए पहुँचे, काफी मशक्कत के बाद कार सवारों को बाहर निकाला गया। हादसे में कार सवार सहित 9 घायलों को इलाज के लिए सिहोरा अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ लक्ष्मी प्रसाद लोधी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

घायलों को मेडिकल रेफर किया

सिहोरा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर घायल राजेश, देवेन्द्र लोधी, मन्नूलाल लोधी, सतीष लोधी, मंगल लोधी, बिन्नी बाई लोधी, अहिल्या बाई लोधी व रामवती लोधी को मेडिकल रेफर किया गया। इलाज के बाद घायलों की हालत में सुधार होना बताया जा रहा है।पी-2

Created On :   5 Aug 2024 5:44 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story