कमीशन के चक्कर में खरीद लिया घुना हुआ गेहूँ

मझौली थाने में वेयर हाउस मालिक व अध्यक्ष सहित अन्य के खिलाफ एफआईआर

डिजिटल डेस्क जबलपुर। मझौली थाना क्षेत्र के ग्राम इन्द्राना ?िस्थत जगदीश वेयर हाउस में गेहूँ खरीदी में घपलेबाजी करते हुए कमीशन के चक्कर में घुना हुआ गेहूँ खरीदा गया। जाँच में अनियमितता उजागर होने पर वेयर हाउस मालिक दुर्गा विश्वकर्मा, माँ दुर्गा स्व सहायता समूह की अध्यक्ष अनीता लोधी, खरीदी प्रभारी प्रकाशचन्द्र कुशवाहा, गोदाम प्रभारी संदीप राजपूत, सर्वेयर गनपत पटेल एवं वेयर हाउस को किराए पर लेने वाले केशव राय व अ?खिलेश राय के ?खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रबी सीजन में गेहूँ खरीदी के दौरान सिहोरा एसडीएम द्वारा 29 मई 2024 को जगदीश वेयर हाउस की जाँच की गई थी। जिसमें कई अनियमितताएँ उजागर हुई थीं। इसके बाद एक विशेष टीम बनाकर जाँच की गई। जाँच में पता चला कि वेयर हाउस में 1670.40 ?क्विंटल गेहूँ रिजेक्ट बताया गया था। यह जानकारी ऑनलाइन दी गई, लेकिन जब उक्त गेहूँ के संबंध में पूछताछ की गयी तो वेयर हाउस के प्रतिनिधि इसका उत्तर नहीं दे पाए। वहीं जाँच के दौरान यह पता चला कि 3834 बोरी अमानक गेहूँ को मानक गेहूँ के साथ रखा गया, ताकि उसे मानक बनाया जा सके।

स्टॉक में कम निकला गेहूँ

जाँच में यह तथ्य सामाने आया कि ऑनलाइन पोर्टल पर वेयर हाउस में 73943 बोरियों में 3697.50 ?क्विंटल गेहूँ होने की जानकारी दी गई थी। जाँच करने पर वेयर हाउस के स्टॉक में 1683 ?क्विंटल गेहूँ कम पाया गया, साथ ही अ?धिकतर बोरियों में न तो किसानों का कोड था और न ही टैग लगे हुए थे।

खरीदी के बाद हुआ किरायानामा

पुलिस के अनुसार इसी वेयर हाउस में सेवा सहकारी समिति कापा द्वारा संचालित उपार्जन केन्द्र को भी मैन किए जाने का प्रस्ताव मप्र वेयर हाउसिंग एंड लॉजि?स्टिक के शाखा प्रबंधक कैलाश चौहान द्वारा भेजा गया और खरीदी करवाई गई। इतना ही नहीं जगदीश वेयर हाउस की मालिक दुर्गा विश्वकर्मा, केशव राय और अ?खिलेश राय के माध्यम से 24 मई 2024 को किरायानामा हुआ, जबकि खरीदी 18 अप्रैल 2024 से ही शुरू की जा चुकी थी।

Created On :   27 Jun 2024 11:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story