- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- विस्फोट मामला: कबाडख़ाने से जब्त...
विस्फोट मामला: कबाडख़ाने से जब्त बमों को किया गया नष्ट
डिजिटल डेस्क जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र में खजरी-खिरिया बायपास स्थित शमीम कबाड़ी के कबाडख़ाने में 25 अप्रैल को जोरदार विस्फोट हुआ था। इस हादसे में वहाँ काम कर रहे दो श्रमिकों की मौत हो गयी थी। हादसे के बाद कबाड़ की जाँच करने पर वहाँ हजारों की संख्या में बम के खोखे मिले थे। इनमें कुछ बमों को एसपीजी द्वारा निष्क्रिय किया गया था। कबाडख़ाने में बाकी बचे बम के खोखों को जब्त करने की प्रकिया तीन दिन से चल रही थी। गुरुवार को सेना और सीओडी की टीम द्वारा खमरिया स्थित डिमोलिशन ग्राउंड में बमों के खोखों को नष्ट करने की प्रक्रिया पूरी की गयी।
ज्ञात हो कि कबाडख़ाने में हुए विस्फोट के बाद दिल्ली से एनएसजी की टीम को बुलाया गया था। एनएसजी टीम कई दिनों तक शहर में डेरा डाले रही और कबाडख़ाने की बारीकी से जाँच करने पर हजारों की तादाद में बमों के खोखे बरामद किए गए थे। इनमें से करीब साढ़े 3 छोटे-बड़े बमों के खोखों को अपने कब्जे में लेकर कबाडख़ाने में ही उनका नष्टीकरण किया गया था। बमों की संख्या अधिक होने के कारण नष्टीकरण की प्रक्रिया में कई दिन लग जाते जिसके चलते पुलिस व प्रशासन द्वारा सेना की मदद माँगी गयी थी। जिसके बाद बचे हुए विस्फोटक अवशेषों को साफ करने के लिए मेजर जयदीप के नेतृत्व में सीओडी जबलपुर की टीम द्वारा घटनास्थल पर बचे हुए विस्फोटक अवशेषों को साफ करने का कार्य शुरू किया गया था। इस प्रक्रिया के चलते गुरुवार को लेफ्टिनेंट जनरल पीएस शेखावत जीओसी मध्य भारत एरिया ने स्थल का निरीक्षण कर इस कार्य में जुटी पूरी टीम को शाबाशी दी।
तीन हजार से अधिक बम नष्ट किए
जानकारों के अनुसार कबाडख़ाने में 3 हजार से अधिक बम बरामद किए गए थे। इनमें करीब साढ़े 3 सौ बमों को एसपीजी द्वारा नष्ट किया गया था, वहीं बाकी बचे बमों को सीओडी की टीम द्वारा पुलिस की मौजूदगी में कबाडख़ाने से जब्त किया गया था। इनमें 125 एमएम और 30 एमएम के बमों के खोल शामिल थे।
कबाड़ी की तलाश में जुटीं कई टीमें
कबाडख़ाने में हुए विस्फोट के बाद शमीम कबाड़ी फरार हो गया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 15 हजार का इनाम घोषित किया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हैं लेकिन उसका सुराग नहीं लग सका है। वहीं उसके बेटे फहीम व पार्टनर सुल्तान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
Created On :   16 May 2024 11:30 PM IST