जबलपुर: छोटे गाँवों की बिजली के नाम पर बड़ा घोटाला, ठेकेदारों पर मेहरबानी

छोटे गाँवों की बिजली के नाम पर बड़ा घोटाला, ठेकेदारों पर मेहरबानी
  • सौभाग्य योजना 900 करोड़ के कार्य कराने की थी योजना हुआ भारी भ्रष्टाचार
  • 2019 में योजना के अधूरे काम को कागज पर पूरा दिखाया गया
  • डिंडौरी और मंडला में सबसे पहले सौभाग्य योजना में घोटाले की शिकायत हुई

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। छोटे गाँवों तक बिजली पहुँचाने हेतु बनाई गई सौभाग्य योजना ने कई बड़े अधिकारियों के भ्रष्टाचार को बेनकाब कर दिया है। 900 करोड़ की इस योजना में जमकर अनियमितताएँ की गईं। अब जाँच में भी लापरवाही की जा रही है। एक तरफ अधिकारियों पर तो गाज गिराई जा रही है लेकिन ठेकेदारों को खुला छोड़ दिया गया है। इससे उनके हौसले बुलंद हैं।

यह थी योजना- सौभाग्य योजना के तहत पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को करीब 20 जिलों में उन घरों तक बिजली पहुँचानी थी जहाँ अंधकार था। आरोपित है कि अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से नवंबर 2019 में योजना के अधूरे काम को कागज पर पूरा दिखाया गया और रकम आहरित कर ली गयी।

अगले साल यानी 2020 में घोटाला उजागर हुआ और जाँच शुरू हुई। योजना के तहत करीब 9 सौ करोड़ रुपए के काम किए गए थे। कई कार्य बिना निविदा निकाले ही दे दिए गए। काम का भौतिक सत्यापन कराए बगैर ही ठेकेदारों को भुगतान हुआ। डिंडौरी और मंडला में सबसे पहले सौभाग्य योजना में घोटाले की शिकायत हुई। जहाँ ढेरों अनियमितताएँ मिलीं।

44 करोड़ रुपए वसूले गए

जानकारी के अनुसार सौभाग्य योजना के घोटाले में बिजली कंपनी को करीब 44 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ था। जाँच के दौरान 30 करोड़ रुपए की वसूली कंपनी ने ठेका कंपनियों से की तथा 14 करोड़ की वसूली की प्रक्रिया चल रही है।

ठेका कंपनियों द्वारा इस राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसलिए कार्यरत व सेवानिवृत्त अधिकारियों से इसकी वसूली की जाएगी।

अनियमितता पर इनके खिलाफ की गई कार्रवाई

मंडला में पदस्थ अजय गुप्ता सहायक अभियंता व अजय चतुर्वेदी कनिष्ठ अभियंता की नवंबर 2021 से सेवा समाप्त। उमेश धुर्वे कनिष्ठ अभियंता की 25 अक्टूबर 2021 से सेवा समाप्त की कार्रवाई।

सीधी- अलीम खान अधीक्षण अभियंता- 29 दिसंबर 2023 से पेंशन में दस प्रतिशत की कटौती। पीएस प्रधान कनिष्ठ अभियंता- 28 दिसंबर 2023 से परिनिंदा की लघुशास्ति अधिरोपित। मोहन सूल्या सहायक अभियंता- 10 जनवरी 2024 से आगामी तीन वर्ष वार्षिक वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से अवरुद्ध की गई। राजेश तिवारी कनिष्ठ अभियंता, आरसी पटेल सहायक अभियंता सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र के अनुरूप विभागीय जाँच यथा स्थिति समाप्त की गई।

सागर- जीपी गोस्वामी कार्यपालन अभियंता-28 दिसंबर से आगामी दो वर्षिक वेतन वृद्धि पाँच साल के लिए अवरुद्ध की गई। राहुल शाह सहायक अभियंता- 28 दिसंबर 2023 से आगामी दो वार्षिक वेतन वृद्धि दो साल के लिए अवरुद्ध की गई। सुबुद्धि चढ़ार सहायक अभियंता- 28 दिसंबर 2023 से संविदा अवधि न बढ़ाने का निर्णय, भविष्य में किसी अन्य कंपनी में कार्य नहीं करने देने की अनुशंसा।

सतना- जीके द्विवेदी अधीक्षण अभियंता- 28 दिसंबर 2023 से पेंशन में 10 प्रतिशत राशि दो साल के लिए कटौती। अलीम खान अधीक्षण अभियंता- 29 दिसंबर से पेंशन में से तीन प्रतिशत राशि एक साल के लिए कटौती किए जाने का निर्णय।

Created On :   20 Jan 2024 3:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story