- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अयोध्या की चारों आस्था स्पेशल होल्ड
जबलपुर: अयोध्या की चारों आस्था स्पेशल होल्ड
- पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर, भोपाल मंडल से फिलहाल कोई ट्रेन नहीं कोटा मंडल को मिली हरी झंडी
- 1 फरवरी को रवाना होगी पहली गाड़ी
- अचानक इन चारों आस्था स्पेशल ट्रेनों को होल्ड कर दिया गया
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होने के बाद अब देश भर से श्रद्धालुओं का पहुँचना प्रारंभ हो गया है।
जबलपुर व आसपास के जिलों एवं पूरे महाकौशल क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में भक्तों के अयोध्या जाने की संभावना को देखते हुए रेल प्रशासन ने जबलपुर मंडल से चार आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने का शेड्यूल जारी किया था, मगर अचानक इन चारों आस्था स्पेशल ट्रेनों को होल्ड कर दिया गया है।
इस बीच पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर व भोपाल मंडल को छोड़कर रेलवे बोर्ड के कोटा मंडल से एक आस्था स्पेशल को हरी झंडी दे दी है। यहाँ से एक फरवरी को पहली आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना होगी। वहीं जबलपुर सेे अयोध्या जाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की नई तिथि का इंतजार किया जा रहा है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों रेलवे बोर्ड द्वारा जबलपुर से अयोध्या के लिए चार आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने का शेड्यूल जारी किया था जिसके तहत पहली ट्रेन 30 जनवरी को जबलपुर से रवाना किया जाना था, इसके अलावा दूसरी ट्रेन 13 फरवरी, तीसरी ट्रेन 16 फरवरी और चौथी ट्रेन 27 फरवरी को रवाना किया जाना था।
रूट भी किए गए थे तय
इन चार आस्था स्पेशल को चलाने की तिथि के साथ ही इनके रूट भी तय किए गए थे जिसके तहत एक आस्था स्पेशल को जबलपुर से कटनी होते हुए सतना, मानिकपुर, प्रयागराज जंक्शन होते हुए चलाया जाना था और तीन आस्था स्पेशल जबलपुर से श्रीधाम, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी होते हुए रवाना किया जाना था।
स्थानीय रेल प्रशासन द्वारा इन रूटों से ट्रेन को चलाने के लिए लगभग सभी तैयारियाँ भी कर ली गई थीं, मगर अचानक रेलवे बोर्ड ने इन चारों ट्रेनों को होल्ड कर दिया है। अब 1 फरवरी को पमरे की पहली आस्था ट्रेन कोटा मंडल से चलेगी।
पहली ट्रेन में चयनित व्यक्तियों को स्थान
रेलवे सूत्रों की मानें तो जिस तरह से काेटा मंडल से अयोध्या जाने वाली पहली आस्था स्पेशल में चयनित लोगों को ही सफर करने का मौका दिया जा रहा है उसी तरह जबलपुर मंडल से भी जब कभी आस्था स्पेशल को चलाने का निर्णय होगा तो उसमें भी पहले से ही सूचीबद्ध किए गए लोगों को ही स्थान मिलेगा।
इस ट्रेन में सफर के लिए रेलवे के बुकिंग काउंटर से टिकट का प्रावधान नहीं हाेगा, बल्कि आईआरसीटीसी से पहले से ही पूरी ट्रेन बुक कर ली जाएगी और सूचीबद्ध लोगों से आने और जाने का टिकट का पैसा एक साथ लिया जाएगा।
Created On :   29 Jan 2024 7:04 PM IST