अवेयरनेस कैम्पेन: वेयरहाउस से निकलेंगी ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट मशीनें

अवेयरनेस कैम्पेन: वेयरहाउस से निकलेंगी ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट मशीनें
राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से उपस्थित रहने की अपील

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र के निर्देशानुसार मतदाताओं को इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन एवं व्हीव्हीपेट मशीनों के प्रति जागरूक करने जिले में सोमवार दस जुलाई से अवेयरनेस कैम्पेन प्रारंभ किया जाएगा। अवेयरनेस कैम्पेन के लिए नयागाँव रामपुर स्थित ईव्हीएम वेयरहाउस से सोमवार की सुबह 10 बजे ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट मशीनों को मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में निकाला जाएगा। जिला निर्वाचन कार्यालय ने मान्यता प्राप्त सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को पत्र भेजकर तय समय पर ईव्हीएम वेयरहाउस में उपस्थित रहने का आग्रह किया है। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट के कैम्पेन के तहत कलेक्टर कार्यालय सहित जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय अथवा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय में डेमान्स्ट्रेशन सेंटर में रखा जाएगा। आम नागरिक डेमान्स्ट्रेशन सेंटर पर इन मशीनों का अवलोकन कर सकेंगे। इस दौरान उन्हें ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट मशीनों से मतदान के तरीके बताए जाएँगे। डेमान्स्ट्रेशन सेंटर में रखी ईव्हीएम मशीन के बैलट यूनिट पर डमी चिन्हों का उपयोग किया जाएगा।

Created On :   10 July 2023 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story