जबलपुर: ऑटो चालकों ने तय रूट की धज्जियाँ उड़ाईं न आरटीओ को चिंता न ट्रैफिक पुलिस को

ऑटो चालकों ने तय रूट की धज्जियाँ उड़ाईं न आरटीओ को चिंता न ट्रैफिक पुलिस को
  • 16 लाख की आबादी में बनाए थे 40 मार्ग लेकिन उन रूटों पर नहीं चलते ऑटो
  • जिस हिस्से में देखो वहाँ इनकी वजह से ट्रैफिक का कबाड़ा
  • परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस को जिनको इन ऑटो पर कार्रवाई और निगरानी रखनी है वे ही इसको लेकर सालों से खामोश हैं।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शहर में ऑटो ट्रैफिक को न बिगाड़ सकें इसके लिए कुछ साल पहले कोशिश हुई। इनके संचालन के मार्ग या रूट निर्धारित किए गए और उसी के अनुसार इनको परमिशन दी गई, लेकिन अफसोस ऑटो चालकों ने तय रूट की धज्जियाँ उड़ा दी हैं।

शहर के किसी भी हिस्से में अधिकारी जाएँ और चेक करें तो मौके पर पा सकते हैं कि जो ऑटो हैं वह तय रूट का पालन नहीं कर रहे हैं। आरटीओ यानी परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस को जिनको इन ऑटो पर कार्रवाई और निगरानी रखनी है वे ही इसको लेकर सालों से खामोश हैं।

लोगों का कहना है कि दोनों विभाग केवल भाेपाल से जब आदेश आते हैं या कोई जवाब तय करना होता है तभी कुछ दिनों तक कार्रवाई करते हैं, नहीं तो शहर के ट्रैफिक को लेकर इन दोनों विभागों को कोई चिंता ही नहीं है।

लोगों के लिए चौराहों, तिराहों प्रमुख सड़कों में ऑटो, ई-रिक्शा मुसीबत पैदा कर रहे हैं, उनको देखकर भलि-भांति महसूस किया जा सकता है।

पहला तय मार्ग

करौंदा बाईपास से अधारताल

अधारताल चौक से तीन पत्ती चौराहा

अधारताल चौक से घमापुर होते हुए रेलवे स्टेशन

न्यू राम नगर से वीकल (अधारताल, शोभापुर होकर)

दमोह नाका से खजरी बाईपास, अमखेरा होकर

कटंगी बाईपास से दमोह नाका

पाटन बाईपास से दमोह नाका

रद्दी चौकी से तीन पत्ती, मिलौनीगंज कमानिया होकर

लेबर चौक से ग्रीन सिटी, विजय नगर, कसौंधन नगर होकर

बल्देवबाग से लमती, उखरी, कचनार सिटी होकर

दूसरा तय मार्ग

मदन महल से रेलवे स्टेशन, प्लेटफॉर्म-एक से

गोराबाजार, गोरखपुर-सदर होकर

संजीवनी नगर से हाथीताल, शुक्ला नगर गढ़ा होकर

धनवंतरी नगर तिराहा से भूकंप कॉलोनी

मेडिकल कॉलेज से लम्हेटा, सगड़ा होकर

मेडिकल कॉलेज से तेवर, तिलवारा से मेडिकल

गोल बाजार से भूकम्प कॉलोनी, धनवंंतरी नगर,

रानीताल गंगा सागर होकर

मदन महल स्टेशन से जबलपुर स्टेशन, मालवीय

चौक बड़ी ओमती होकर

दीनदयाल बस टर्मिनल से मदन महल स्टेशन,

विजय नगर स्नेह नगर होकर

पंडा की मढ़िया से गढ़ा, मदन महल स्टेशन।

तीसरा तय मार्ग

गोरखपुर पेट्रोल पम्प से इंदिरा मार्केट, चौथा पुल,

रसल चौक, इनकम टैक्स चौराहा होकर

बिलहरी से पेंटीनाका चौक

रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म क्रमांक-एक से कजरवारा

तिलवारा से ग्वारीघाट वाया बरगी हिल्स, रामपुर

पेंटीनाका से ग्वारीघाट

रामपुर से मदन महल स्टेशन प्लेटफॉर्म क्रमांक-

एक वाया गुप्तेश्वर

कटंगा चौक से बृजमोहन नगर, रामपुर होकर

रामपुर चौक से मेडिकल, गुप्तेश्वर होकर

सदर, गोरा बाजार, रसल चौक और पेंटीनाका होकर

मदन महल स्टेशन से गोराबाजार, गोरखपुर, सदर होकर।

चौथा तय किया गया मार्ग

गोकलपुर से रेलवे स्टेशन, जीसीएफ होकर

गोकलपुर से रेलवे स्टेशन, काँचघर होकर

दर्शन तिराहा से मोहनिया, मानेगाँव होकर

राँझी तिराहा से घमापुर

राँझी तिराहा से सुहागी, वीएफजे होकर

पिपरिया से वीकल मोड़

घमापुर से उखरी तिराहा, बेलबाग व सराफा होकर

रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म-छह से मदर टेरेसा नगर, घमापुर, खेरमाई, हनुमानताल, दमोह नाका होकर

एयरपोर्ट से रेलवे स्टेशन, प्लेटफाॅर्म-छह होकर

आईएसबीटी से सतपुला, हनुमानताल होकर।

Created On :   10 Jun 2024 3:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story