- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- विधानसभा चुनाव - अब ऐसा लगा जैसे हम...
विधानसभा चुनाव - अब ऐसा लगा जैसे हम दिव्यांग नहीं वीआईपी हैं, खुशी से छलकीं आँखें
डिजिटल डेस्क जबलपुर। विधानसभा चुनावों के लिए मतदान का सिलसिला मंगलवार से शुरू हो गया। जो बुजुर्ग बीमार हैं, बिस्तर पर हैं, जो दिव्यांग ठीक से चल नहीं पाते उनके पास जब मतदान दल पहँुच रहे हैं उनसे मतदान कराया जा रहा है तो बुजुर्गों और दिव्यांगों की आँखें नम हो रही हैं। दुआओं और आशीर्वाद से मतदान कर्मियों का स्वागत हो रहा है। परिजन मतदान दलों का इंतजार बारात की भांति कर रहे हैं। मंगलवार को मतदान करने के बाद एक दिव्यांग ने कहा हमें हमेशा ही तिरस्कृत किया जाता था लेकिन अब लग रहा है जैसे हम वीआईपी हैं।
बुधवार की सुबह से मतदान दलों का 80 साल से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों और दिव्यांगों के घर पहँुचने का सिलसिला शुरू हो गया था। जिले में दिव्यांग एवं अस्सी वर्ष से अधिक आयु के 1 हजार 891 मतदाता हैं, जिन्होंने घर से मतदान करने की सहमति फार्म-12 डी भरकर जिला निर्वाचन कार्यालय को दी थी। इन मतदाताओं को घर से मतदान कराने मंगलवार 7 से 10 नवंबर तक दो चरणों में मतदान कराया जाएगा। मतदान कराने जिले की आठों विधानसभा क्षेत्र के लिए 69 मतदान दल गठित किए गए हैं। मतदान दलों के रूट चार्ट की जानकारी चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों और मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को दी गई है। सबसे पहले पाटन विधानसभा के ग्राम लड़ोई लुहारी की 102 वर्ष की सुकिया बाई ने अपने पुत्र के जरिए मतदान किया था।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ने किया घर से मतदान
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कोमलचन्द चंद जैन से मतदान कराने मतदान दल उनके लार्डगंज स्थित निवास पहुँचा। उन्होंने अपने पुत्र की सहायता से मतदान किया। अभी तक हुए लगभग सभी आम चुनावों में मतदान कर चुके 94 वर्षीय श्री जैन ने दिव्यांगों और अस्सी वर्ष से अधिक की आयु के मतदाताओं को डाक मतपत्र से घर से मतदान करने की सुविधा देने निर्वाचन आयोग की पहल की सराहना की। इस अवसर पर कोमलचन्द जैन की धर्मपत्नी 91 वर्षीय श्रीमती ताराबाई जैन ने भी डाकमत पत्र से घर से ही मतदान किया।
सभी से मतदान की अपील
विधानसभा पाटन के सेक्टर-8 के सेक्टर अधिकारी डॉ. इंदिरा त्रिपाठी, पीठासीन अधिकारी रामेश्वर पटेल, मतदान अधिकारी नरेंद्र घोषी ने 80 वर्षीय मतदाता रुकमन बाई से डाक मतपत्र के जरिए मतदान कराया। उन्होंने ग्राम के सभी मतदाताओं से अपील की, कि हम तो 80 साल के हो गए हैं और आयोग द्वारा हमें घर पर मतदान करने की सुविधा दी गई है लेकिन बाकी सभी लोग अपने मत का जरूर उपयोग करेें।
Created On :   8 Nov 2023 6:07 PM GMT