जबलपुर: कैन्ट स्थित सदर बाजार के प्रतिष्ठानों में सेना ने की पड़ताल, घंटों तक रही गहमागहमी

कैन्ट स्थित सदर बाजार के प्रतिष्ठानों में सेना ने की पड़ताल, घंटों तक रही गहमागहमी
  • दुकानों पर बिक रही थी सेना की वर्दी
  • मामले की शिकायत सेना अधिकारियों द्वारा कैन्ट पुलिस से भी की जा रही है।
  • सेना द्वारा शिकायत दिए जाने पर उचित कार्रवाई आगामी दिनों में जरूर की जाएगी।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। कैन्ट थानांतर्गत सदर बाजार स्थित दुकानों पर शुक्रवार को सेना की टीम ने अचानक पहुँचकर जाँच-पड़ताल की। इस दौरान कई प्रतिष्ठानों पर उक्त वर्दी भी मिली जो कि सिर्फ कैंटीन में ही मिलती है।

जाँच के दौरान गहमा गहमी बनी रही। मामले की शिकायत सेना अधिकारियों द्वारा कैन्ट पुलिस से भी की जा रही है।

इस संबंध में टीआई राजकुमार खटीक ने बताया कि सदर स्थित कई दुकानों से सेना एवं पुलिस की वर्दी का विक्रय किया जाता है। इसी बीच सेना से जुड़े अधिकारियों को यह सूचना मिली कि कुछ दुकान संचालक ऐसी वर्दी भी विक्रय कर रहे हैं, जो कि सिर्फ कैंटीन में ही मिलती है और उनका बाहरी दुकानों पर विक्रय पूर्णत: प्रतिबंधित है।

इसके बाद सेना अधिकारियों की एक टीम संबंधित दुकानों में पहुँची और जब जाँच की गई तो यह सूचना सही निकली। इस दौरान सेना की टीम ने दुकानों से वार्दियों को जब्त भी किया है। कार्रवाई के संबंध में टीआई ने आगे बताया कि सेना द्वारा शिकायत दिए जाने पर उचित कार्रवाई आगामी दिनों में जरूर की जाएगी।

जानकारों का कहना है कि कुछ सालों पहले भी सेना की वर्दी को लेकर सख्त गाइड-लाइन जारी की गई थी, जिससे वर्दी की बिकवाली और पहनावे को लेकर रक्षा मंत्रालय की ओर से दिशा निर्देश जारी किए गए थे। है।

Created On :   10 Feb 2024 1:36 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story