- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पार्किंग में वाहन मालिकों से वसूली...
जबलपुर: पार्किंग में वाहन मालिकों से वसूली जा रही बिना रसीद रकम, नो पार्किंग में भी लिया जा रहा शुल्क
- रेलवे स्टेशन में अव्यवस्था, अधिकारियों के साथ विजिलेंस ने भी साधी चुप्पी
- अधिकारियों के साथ ही रेलवे का विजिलेंस विभाग भी चुप है जिससे लोगों में आक्राेश व्याप्त है
- वाहन मालिकों द्वारा राशि न देने की स्थिति में इनके साथ अभद्रता भी की जा रही है।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। रेलवे स्टेशन के पार्किंग में वाहन मालिकों से मनमानी की शिकायतों पर विराम नहीं लग रहा है। यहाँ संचालित हो रहे वाहन ठेका पर लोगों को बिना रसीद दिए ही राशि वसूल की जा रही है। इस ओर अधिकारियों के साथ ही रेलवे का विजिलेंस विभाग भी चुप है जिससे लोगों में आक्राेश व्याप्त है।
आश्चर्य की बात तो यह है कि यहाँ हर वक्त सुरक्षा कर्मी भी तैनात रहते हैं, इसके बाद भी वाहन पार्किंग में कार्यरत कर्मचारियों में किसी प्रकार का भय नहीं है। वाहन मालिकों द्वारा राशि न देने की स्थिति में इनके साथ अभद्रता भी की जा रही है।
कहीं भी वाहन लगाओ राशि लगेगी|पिछले कुछ समय से वाहन पार्किंग को लेकर लोगों की शिकायतें ज्यादा बढ़ गई हैं। चाहे प्लेटफाॅर्म नंबर एक हो या फिर प्लेटफाॅर्म नंबर 6 की बात हो, दोनों ओर ही रेलवे द्वारा लगाए गए नो पार्किंग क्षेत्रों में वाहनों की पार्किंग कराई जा रही है।
इन क्षेत्रों में चार पहिया वाहनों को खड़ा कराया जा रहा है और यहाँ रसीद भी नहीं दी जा रही है, जिससे लोगों को यही लगता है कि यह क्षेत्र वाहन पार्किंग से बाहर है, मगर जब स्टेशन से काम निपटाकर वाहन मालिक जाने लगते हैं तो स्टैंड में कार्यरत कर्मचारी उनसे बिना रसीद के ही पार्किंग शुल्क की माँग करते हैं।
जब वाहन मालिक राशि नहीं देते हैं तो उनसे अभद्रता तक की जाती है।
सड़क पर कहीं भी कुर्सी लगाकर वसूली
बताया जाता है कि रेलवे द्वारा वाहन पार्किंग को लेकर स्थल निर्धारित किया गया है। इसके बाद भी इन दिनों पार्किंग में कार्यरत कर्मचारी स्टेशन के बाहर सड़क पर कहीं भी कुर्सी लगाकर बैठ रहे हैं और जैसे ही कोई वाहन स्टेशन के बाहर कुछ देर खड़ा होकर बाहर की ओर जाता है तो उससे वाहन शुल्क वसूला जा रहा है। बेवजह के विवाद से बचने वाहन मालिक भी चुपचाप राशि का भुगतान कर रहे हैं।
विजिलेंस की चुप्पी समझ से परे| रेलवे में व्याप्त अनियमितताओं को रोकने यहाँ विजिलेंस विभाग है। इस विभाग में भारी भरकम अमला भी तैनात है, मगर पिछले लंबे समय से विजिलेंस विभाग द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई। रेलवे में व्याप्त इस अनियमितता के बाद भी इनकी चुप्पी लोगों की समझ से परे है।
Created On :   19 Feb 2024 2:45 PM IST