- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पोस्ट मास्टर की मौत के बाद पोस्टल...
जबलपुर: पोस्ट मास्टर की मौत के बाद पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस का बीमा क्लेम नहीं मिल रहा नाॅमिनी को
- आरोप : लोकल ऑफिस अधिकारी हमें भटका रहे
- परेशान होकर बीमित न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं
- ऑफिस के अधिकारी बीमा राशि देने से इनकार कर रहे हैं
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। मध्य वर्गीय परिवार उम्मीद के साथ बीमा कराता है, पर समय पर उन्हें लाभ नहीं मिल रहा है। परेशान होकर बीमित न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं। ऐसी ही शिकायत मध्य प्रदेश के सतना जिले के हाउसिंग बोर्ड निवासी अतुल पटेल ने की है।
उन्होंने बताया कि पिता के एल पटेल पोस्ट ऑफिस में पोस्ट मास्टर थे। बीमार होने के कारण पिता की अक्टूबर 2022 में मौत हो गई थी। पिता की मौत के बाद पोस्ट ऑफिस में सारी जानकारी दी और मृत्यु प्रमाण पत्र भी दिया था। पिता की पोस्ट ऑफिस में पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस की पॉलिसी क्रमांक 0000005872287 चल रही थी और ऐसी दो पॉलिसी हैं।
यह राशि पिता की मौत के बाद नाॅमिनी किरण पटेल को मिलनी है, पर पोस्ट ऑफिस के अधिकारी बीमा राशि देने से इनकार कर रहे हैं। नॉमिनी लगातार पोस्ट ऑफिस के चक्कर लगा रही है, पर उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। पीड़ित का आरोप है कि जिस पोस्ट ऑफिस में पिता नौकरी कर रहे थे, वहीं उसकी सुनवाई नहीं हो रही है।
वहीं पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों से संपर्क किया गया तो उनका कहना था कि नियमानुसार हमारे यहाँ से भुगतान किया जाता है। बीमित के परिजनों को राशि अभी तक क्यों नहीं मिल पा रही है, इसका परीक्षण कराया जाएगा।
इन नंबरों पर बीमा से संबंधित समस्या बताएँ
स्वास्थ्य बीमा से संबंधित किसी भी तरह की समस्या आपके साथ भी है तो आप दैनिक भास्कर मोबाइल नंबर - 9425324184, 9425357204 पर बात करके प्रमाण सहित अपनी बात दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक रख सकते हैं।
Created On :   11 Jan 2024 10:06 AM GMT