जबलपुर: कई वर्षों की कवायद के बाद 3 करोड़ से बनी सीमेण्ट सड़क, अब उसी पर शुरू कर दी गई खुदाई, लोग हैरान

कई वर्षों की कवायद के बाद 3 करोड़ से बनी सीमेण्ट सड़क, अब उसी पर शुरू कर दी गई खुदाई, लोग हैरान
  • गढ़ा गौतम मढ़िया से शाहीनाका मार्ग पर विचित्र स्थिति, लोगों ने कहा-जब खाेदना था तो सड़क बनाई ही क्यों
  • सीवर लाइन और पेयजल के लिए किया जा रहा कार्य
  • गंगा नगर के प्रवेश मार्ग के सामने, पण्डा मढ़िया के नजदीक जगह-जगह गड्ढे कर दिए गए हैं।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। गढ़ा गौतम मढ़िया से शाहीनाका और उससे आगे पण्डा की मढ़िया तक डेढ़ किलोमीटर के दायरे में सड़क को पाँच साल की कवायद के बाद बनाया जा सका। दर्जनों अतिक्रमण हटाने के बाद इस मार्ग की चौड़ाई भले ही कई जगह कम कर दी गई पर इस सड़क के सीमेण्टेड बनने से लोगों को राहत है।

काफी मशक्कत के बाद बनी इस सड़क पर अब नगर निगम की टेढ़ी नजर है। इस मार्ग को दुर्गा नगर के प्रवेश मार्ग के सामने से जगह-जगह खोदा जा रहा है। अच्छी खासी सीमेण्ट सड़क पर गड्ढे किए जा रहे हैं।

संजीवनी नगर की जिस सड़क को सीवर के नाम पर कुछ माह पहले खोदा गया उसमें सुधार नहीं हुआ, अब इसी की मुख्य सड़क को पलीता लगाया जा रहा है। गंगा नगर के प्रवेश मार्ग के सामने, पण्डा मढ़िया के नजदीक जगह-जगह गड्ढे कर दिए गए हैं।

लोगों का कहना है कि इस मार्ग की दुर्दशा बता रही है कि नगर निगम बिना प्लानिंग के वर्क करता है। जब कुछ समय बाद ही गड्ढे करने थे तो बनाया ही क्यों था और जो वर्क अभी किया जा रहा है वह सीमेण्ट सड़क निर्माण के पहले क्यों नहीं किया गया।

जब भी सीवर और पेयजल के लिए किसी सड़क को खोदा जाता है, तो इसमें यह शर्त रहती है कि सड़क को खोदकर दोबारा वैसा ही बना दिया जाएगा जैसे सड़क पहले थी। लेकिन इस शर्त का जबलपुर शहर में कभी पालन नहीं किया जाता।

एक बार सीमेण्टेड सड़क खोदी जाने पर उसमें थिगड़े लगाने की नौबत तक नहीं आती। रही बात डामर सड़क की तो जहाँ से इसको खोदा जाता है उसी हिस्से से इसमें आगे गड्ढे होने लगते हैं। गढ़ा गौतम मढ़िया से शाहीनाका और उसके आगे पण्डा मढ़िया सड़क को जगह-जगह तहस-नहस किया जा रहा है। इसमें निकलने वाला आदमी नगर निगम की कार्य शैली पर सवाल उठा रहा है।

सीएम हेल्पलाइन में की शिकायत, थिगड़े लगवा दें

इधर संजीवनी नगर का मुख्य मार्ग जो सीवर लाइन के नाम पर खोदा गया उसको लेकर लोग सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर चुके हैं, उसके बाद भी इसमें सुधार नहीं हो रहा है। लोग सीएम हेल्पलाइन में फोन कर कह रहे हैं कि सीवर के लिए जो गड्ढे किए गए हैं कम से कम उनमें सुधार न हो तो थिगड़े ही लगवा दिए जाएँ, ताकि जनता को कुछ तो राहत मिल सके।

Created On :   4 April 2024 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story