जबलपुर: सड़क और नाली बनाकर रोड पर छोड़ देते हैं रेत

सड़क और नाली बनाकर रोड पर छोड़ देते हैं रेत
  • कहीं सड़क तो कहीं नाली बनाने चल रहा कार्य
  • रोजाना वाहन फिसलने के कारण सड़क हादसे होने और वाहनों में जब-तब खराबियाँ आने का सिलसिला लगातार बना हुआ
  • नियमानुसार रोड पर फैली भवन सामग्री को उठवा लिया जाना चाहिए

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शहर को सुंदर एवं व्यवस्थित बनाने नगर निगम और स्मार्ट सिटी द्वारा कई तरह के निर्माण कार्य इन दिनों किए जा रहे हैं। लेकिन इन कार्यों में इस्तेमाल होने वाली रेत, गिट्टी और मुरुम जैसी सामग्री को लम्बे समय तक नहीं उठवाया जाता।

यही वजह है कि रोजाना वाहन फिसलने के कारण सड़क हादसे होने और वाहनों में जब-तब खराबियाँ आने का सिलसिला लगातार बना हुआ है। इसके बावजूद संबंधित जिम्मेदार हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं।

जिसके कारण उक्त समस्याएँ लगातार बनी हुई हैं और लोग परेशान हो रहे हैं।

कहीं सड़क तो कहीं नाली बनाने चल रहा कार्य| जानकारों की मानें तो शहर के विजय नगर, धनवंतरी नगर, घमापुर, रांझी एवं अधारताल क्षेत्रों में इन दिनों सड़क एवं नालियों के निर्माण का कार्य चल रहा है।

इसके अलावा मदन महल से दमोहनाका चौक तक फ्लाईओवर भी निर्मित किया जा रहा है। इन सभी कार्यों के लिए रेत, गिट्टी एवं मुरुम आदि भवन सामग्री उपयोग की जा रही है।

इस दौरान सड़क किनारे उक्त सामग्री को ढेर लगाकर रखा जा रहा है और धीरे-धीरे कर इन इलाकों में ये सारे कार्य पूरे होते जा रहे हैं।

कार्य पूर्ण होने के बाद उठवाई नहीं जा रही| स्थानीयजन रवि ठाकुर, मोहन कुरचानिया, सतीश रजक, भूपेन्द्र निगम एवं महेश रस्तोगी आदि का कहना है कि शहर विकास संबंधी ये कार्य होना तो संतोषजनक बात है।

लेकिन जब सड़क, नाली एवं फुटपाथ आदि का निर्माण पूरा हो जाता है। तब नियमानुसार रोड पर फैली भवन सामग्री को उठवा लिया जाना चाहिए। लेकिन लम्बा वक्त बीतने के बावजूद ऐसा नहीं किया जाता और यही वजह है कि उक्त सामग्री पूरी सड़क पर फैली रहती है।

इस दौरान रोजाना वाहन चलाते समय लोग या तो स्लिप हो जाते हैं अथवा उनके वाहनों में खराबियाँ आ जाती हैं।

Created On :   8 Feb 2024 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story