जबलपुर: मदन महल के बाद अब अधारताल स्टेशन की बदल जाएगी तस्वीर, होगा विस्तार

मदन महल के बाद अब अधारताल स्टेशन की बदल जाएगी तस्वीर, होगा विस्तार
  • केंद्रीय बजट में पश्चिम मध्य रेल को मिली बड़ी राशि से होंगी योजनाएँ पूरी
  • जबलपुर मुख्य स्टेशन को पाँच सौ करोड़ रुपए से नया लुक दिया जाएगा
  • इस स्टेशन के विस्तार के साथ ही यहाँ यात्री सुविधाएँ बढ़ाने की योजना तैयार की जा रही हैं।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। पश्चिम मध्य रेल को केंद्रीय बजट में 9398 करोड़ रुपए की एक बड़ी राशि मिलने के बाद रेलवे में कई योजनाओं को पूरा करने में तेजी आने की उम्मीद है।

खासकर जबलपुर मंडल के मदन महल स्टेशन का विस्तार समय पर पूरा होने के बाद अब अधारताल स्टेशन की भी तस्वीर बदलेगी। इस स्टेशन के विस्तार के साथ ही यहाँ यात्री सुविधाएँ बढ़ाने की योजना तैयार की जा रही हैं।

करोड़ों रुपए की लागत से यात्री सुविधाओं का विस्तार किए जाने के साथ ही नई बिल्डिंग, शेड और ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा।

बजट में जहाँ नई रेल लाइनों के विस्तार पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है, वहीं छाेटे स्टेशनों को सुविधायुक्त बनाने की तैयारी की जा रही है। भले ही अमृत भारत योजना के तहत मंडल के 15 स्टेशनों में कार्य कराए जाने हैं, इसके बाद भी बजट में मिली राशि से अन्य कार्यों को करने की योजना तैयार की जा रही है।

कई स्टेशनों का तो पूरा ही कायाकल्प किया जाएगा। जबलपुर मुख्य स्टेशन को पाँच सौ करोड़ रुपए से नया लुक दिया जाएगा।

मदन महल स्टेशन बनकर तैयार

मदन महल स्टेशन का नवनिर्माण भी लगभग पूरा हाे गया है। यहाँ एक नए प्लेटफाॅर्म निर्माण के साथ ही एफओबी, आरपीएफ बैरक, नई बिल्डिंग, पार्किंग व शेड का निर्माण कराया गया है।

इसके अलावा अभी भी गार्डन व अन्य छोटे कार्य कराए जा रहे हैं। इस बजट में मदन महल में कोचिंग टर्मिनल का भी निर्माण कराया जाएगा।

Created On :   19 Feb 2024 7:57 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story