- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- चुनाव में शराब, पैसे और समान बाँटने...
चुनाव में शराब, पैसे और समान बाँटने वालो पर सख्त कार्यवाही करे प्रशासन
डिजिटल डेस्क जबलपुर। पश्चिम विधानसभा भाजपा प्रत्याशी राकेश सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है मतदान का दिवस नजदीक है, आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है और शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार पर भी रोक लग गई है।दुर्भाग्य से जो सुनाई और दिखाई दे रहा है पश्चिम विधानसभा में जगह जगह शराब पकड़ी जा रही है, कहीं पैसे बांटे जा रहे है, कहीं दीवाली के नाम पर तोहफे दिए जा रहे है ये देश के लोकतंत्र को प्रदूषित करने वाली घटनाएं है।
उन्होंने बताया सोशल मीडिया में लगातार वीडियो वायरल हो रहे है कांग्रेस के प्रत्याशी 4 हजार रुपये के हिसाब से वोट खरीद रहे है या दे रहे है उस वीडियो की सच्चाई की जानकारी चुनाव आयोग तय करेगा। उन्होंने कहा कांग्रेस के लोग चुनाव में हार के डर से बौखला गए है और चुनाव के दौरान असामजिक तत्व मारपीट की घटना हमारे कार्यकर्ताओं के साथ कर रहे है जिसकी शिकायत भी दर्ज कराई गई है।
श्री सिंह ने कहा इन सब से मतदान प्रभावित होता है और यह लोकतंत्र के लिए भी अच्छा नही है इससे लोकतंत्र प्रदूषित होता है मेरा जिला प्रशासन से चुनाव आयोग से आपके माध्यम से आग्रह है कि शराब बाँटने वाले, पैसा बाँटने वाले जो भी लोग है उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करना चाहिए। ऐसी बस्तियों और ऐसे क्षेत्रों में जहाँ जहाँ इस तरह की संभावना है वहाँ गस्त बढ़ाई जाए वहाँ निर्वाचन के दिन तक स्थाई पॉइंट बनाए जाए ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके ताकि पैसा, शराब और समान बांट कर मतदान को प्रभावित करने वाली शक्तियों को रोका जा सके।
श्री सिंह ने कहा मैं प्रशासन से अपील करता हूँ इन कृत्यों को करने वालो के खिलाफ कार्यवाही कर और जनता से भी अपील करता हूँ जो ऐसे कृत्य कर रहे है जनता उन्हें सबक सिखाये क्योकि इस तरह की चीजें स्वस्थ लोकतंत्र में जनता स्वीकार नही करती। मेरा कांग्रेस प्रत्याशी से भी कहना चाहता हूं लोकतंत्र की ताकत पर विश्वास कीजिये और स्वस्थ चुनाव लडिय़े।
Created On :   15 Nov 2023 11:33 PM IST