जबलपुर: प्लेटफाॅर्म से पटरी तक उतरे सफाई कर्मचारी गंदगी करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

प्लेटफाॅर्म से पटरी तक उतरे सफाई कर्मचारी गंदगी करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
रेलवे में सफाई को लेकर कवायद, डीआरएम के निर्देश के बाद फील्ड पर नजर आए अधिकारी

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

रेलवे में चरमराए सफाई सिस्टम को पटरी पर लाने फिर से कवायद शुरू हो गई है। सफाई सिस्टम से नाराज डीआरएम के सख्त निर्देश के बाद रविवार को भी अधिकारियों को फील्ड में आना पड़ गया। रविवार को अधिकारियों ने सफाई को लेकर जोर अजमाइश दिखाई जिसका यह असर रहा कि सफाई कर्मचारियों को प्लेटफाॅर्म से लेकर पटरी में भी उतर कर सफाई करनी पड़ी। अधिकारियों ने सफाई ठेकेदार को चेतावनी दी है कि अगर कहीं भी गंदगी नजर आई तो पेनल्टी लगाई जाएगी। इतना ही नहीं स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने वालों पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

गौरतलब है कि लाखों रुपए से जबलपुर मुख्य स्टेशन सँवारने के बाद भी यहाँ की सफाई व्यवस्था सुधर नहीं पा रही है। इसका एक कारण रेलवे अधिकारियों की सफाई ठेकेदार पर मेहरबानी भी बताई जा रही है। ठेकेदार पर समय-समय पर पेनल्टी नहीं लगाई जाने के कारण भी सफाई सिस्टम बिगड़ा हुआ है।

जीएम की नाराजगी के बाद भी नहीं सुधरा सिस्टम

सूत्रों की मानें तो विगत माह एक दौरा कार्यक्रम से वापस आने के दौरान जब पश्चिम मध्य रेल के जीएम सुधीर कुमार गुप्ता जबलपुर मुख्य स्टेशन पहुँचे तो उन्हाेंने भी सफाई के साथ ही पार्सल विभाग में फैली अव्यवस्था को देखा था। इसके बाद भी मुख्यालय से लेकर मंडल स्तर के अधिकारियों पर कोई असर नहीं हुआ और न ही ठेकेदार पर किसी प्रकार की पेनल्टी लगाई गई थी।

अब अचानक उतरे फील्ड पर

बताया जाता है कि अब डीआरएम विवेक शील की नाराजगी के बाद अाखिरकार रेलवे अधिकारियों को फील्ड पर आना पड़ा। रविवार को जबलपुर मंडल के जबलपुर स्टेशन के साथ ही आसपास के स्टेशनों पर भी सफाई व्यवस्था बनाने कवायद की गई। इस दौरान प्लेटफाॅर्म, स्टेशन परिसर व पटरी तक में साफ-सफाई की गई। इसके साथ ही ट्रैक को धाेने तक का काम किया गया।

सफाई को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। सफाई ठेकेदार को हिदायत दी गई है कि अगर सफाई में गड़बड़ी पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा गंदगी फैलाने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

-राजेश शर्मा, सीनियर डीसीएम

Created On :   23 Oct 2023 1:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story