- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- भाई के साथ ससुराल से घर लौट रहे...
भाई के साथ ससुराल से घर लौट रहे युवक को मारी गोली, मौत
डिजिटल डेस्क जबलपुर। घमापुर थानांतर्गत चाँदमारी इलाके में अपने भाई के साथ उसकी ससुराल से घर लौट रहे युवक को 4 बदमाशों ने पीछा कर उसे गोली मार दी। इस हमले में सिर एवं चेहरे में चोटें आने से पीडि़त की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, वहीं घटना की जानकारी लगने पर पूर्व मंत्री अंचल सोनकर सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ थाना पहुँचे और उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की माँग की। पुलिस के अनुसार चाँदमारी निवासी 31 वर्षीय राकेश गोंटिया एक इलेक्ट्रॉनिक कम्पनी में सेल्समैन था। गुरुवार को वह अपने भाई सनी गोंटिया के साथ गौरीघाट ?िस्थत उसकी ससुराल गया हुआ था। इस दौरान उसका एक दोस्त शुभम भी साथ में था। तभी रात्रि करीब 12 बजे जब वे तीनों बाइक से घर लौट रहे थे। इसी बीच नवीन दुर्गा मंदिर के पास खड़े यश थोराट, अनमोल पंजबानी, करण एवं शिवा ने राकेश को रोकने की कोशिश की। इस पर उक्त बदमाशों से बचने के लिए सनी, राकेश एवं शुभम भागने लगे। तभी वे तीनों नीचे गिर पड़े और मौका पाकर यश ने अपनी पिस्तौल से राकेश के सिर में गोली मार दी। पत्थरों से भी किया हमला- पुलिस के अनुसार तीन अन्य बदमाशों ने राकेश को गोली मारने के बाद पत्थरों से सनी एवं शुभम पर भी हमला बोल दिया। इस दौरान गोली लगने से जहां राकेश गोंटिया बेहोश हो गया तो वहीं सनी एवं शुभम भी घायल हो गए। इसके उपरांत राकेश को विक्टोरिया अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं अस्पताल पहुँची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भिजवाकर जाँच शुरू की। 1 आरोपी को किया गया गिरफ्तार शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज में मृतक राकेश गोंटिया के शव का पीएम कर डॉक्टर्स ने उसके सिर में फँसी गोली को बाहर निकाला। इसके बाद घमापुर पुलिस ने हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी शिवा को गिरफ्तार कर लिया, वहीं 3 टीमें बनाकर अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
थाने में हंगामा,एसआई लाईन हाजिर- हत्या की वारदात से नाराज पूर्व मंत्री अंचल सोनकर अपने समर्थकों के साथ घमापुर थाने पहुँचे। उन्होंने बीते कुछ दिनों से थाना क्षेत्रों में अपराध बढऩे का आरोप लगाकर पुलिस द्वारा अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप भी लगाया। इस दौरान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से पूर्व मंत्री ने फोन पर चर्चा भी की, जिसके बाद थाने के एक एसआई शिवगोपाल गुप्ता को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया गया है।
Created On :   2 Aug 2024 11:25 PM IST