एलआईसी के सेवानिवृत्त अधिकारी का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ऐंठे 62 लाख

एलआईसी के सेवानिवृत्त अधिकारी का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ऐंठे 62 लाख
मदन महल पुलिस ने शिकायत की जाँच के बाद देर रात दर्ज किया मामला

डिजिटल डेस्क जबलपुर। मदन महल थाना क्षेत्र में रहने वाले एलआईसी के 62 वर्षीय रिटायर्ड अधिकारी को निर्वस्त्र कर दो युवकों ने पहले अश्लील वीडियो बनाया और फिर वीडियो वायरल करने व जान से मारने की धमकी देते हुए 62 लाख 64 हजार रुपये ऐंंठ लिए। रकम ऐंठने के बाद आरोपियों द्वारा कट्टे की नोक पर घर अपने नाम करने के लिए धमकाया जा रहा था। तंग आकर पीडि़त द्वारा थाने में दी गयी शिकायत के बाद देर रात मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एलआईसी के रिटायर्ड एडीएम ने शिकायत देकर बताया कि वे वर्तमान में ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने वाली एक कंपनी में काम करते हैं। अक्टूबर 2020 में फेसबुक के माध्यम से उनकी पहचान गोटेगाँव निवासी प्रदीप पटैल से हुई थी। दोनों के बीच बातचीत होने लगी। उसके बाद उसने कंपनी से जुडऩे की बात कही और फिर कुछ दिनों बाद अपने साथी विक्रम सिंह को लेकर उनके घर पहुँचा था। वह अपने साथ कोल्ड ड्रिंक्स लेकर आया था और उसमें नशीली दवा मिलाकर उन्हें कोल्ड ड्रिंक्स पिलाई, जिससे वे बेहोश हो गये। उसके बाद दोनों ने उन्हें निर्वस्त्र कर अश्लील वीडियो बनाया और चले गये।

वीडियो वायरल करने की धमकी

पीडि़त द्वारा बताया गया कि होश आने पर दूसरे दिन उन्होंने प्रदीप पटैल को फोन लगाया तो उसने वीडियो बनाने की बात बताई और उसे वायरल करने की धमकी दी। दोनों आरोपियों ने उन्हें एलआईसी ऑफिस के पास मिलने के लिए बुलाया और कट्टा चमकाते हुए 5 लाख की माँग की। धमकी से भयभीत होकर वृद्ध ने 3 अप्रैल 2021 को उन्हें 5 लाख का चेक दिया। उसके बाद आरोपियों ने ब्लैकमेल करते हुए 7 नवंबर 2023 तक उनके कुल 62 लाख 64 हजार रुपये ऐंठ लिए।

मकान अपने नाम करने दबाव

शिकायत में बताया गया कि रकम देने के बाद वे रिटायर्ड हुए। उसके बाद मोनू नामक व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और फिर उनके मोबाइल पर उनका आपत्तिजनक वीडियो भेजकर रुपयों की माँग करने लगा। रुपयों के लिए मोनू ने किसी बृजकिशोर नामक व्यक्ति की बैंक डिटेल्स भेजकर रकम भेजने के लिए कहा, जिस पर उन्होंने कई बार रकम भेजी। इसके बाद आरोपियों द्वारा मदन महल क्षेत्र व रामेश्वरम कॉलोनी स्थित दो मकानों को अपने नाम करने कहा था जा रहा था। ऐसा न करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी जा रही थी।

Created On :   7 Dec 2023 10:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story