झूठे मामले में फँसाने की धमकी देकर की थी 50 हजार की वसूली

झूठे मामले में फँसाने की धमकी देकर की थी 50 हजार की वसूली
एसएएफ आरक्षक व उसकी गैंग के कारनामों की लंबी लिस्ट

डिजिटल डेस्क जबलपुर। ग्वारीघाट से गौर, बरेला तक अवैध वसूली करने वाले एसएएफ आरक्षक की गैंग के कारनामों की लंबी सूची है। इस गैंग के सदस्यों द्वारा विगत 9 जून को बरगी से लौट रहे कार सवार युवकों को रोका गया। पहले उनसे कहा कि वे जुआ खेलकर आ रहे हैं, जब उन्होंने मना किया तो आरक्षक ने खुद को क्राइम ब्रांच का बताते हुए कार में गाँजा रखने की धमकी देकर 5 लाख की माँग कर 50 हजार की वसूली की गई थी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 9 जून को जीप सवार युवक बरगी से लौट रहे थे। रात पौने 9 बजे केे करीब उन्होंने गौर चौक पर नाश्ता किया और रवाना हुए उसके बाद इनोवा कार क्रमांक एमपी 49 सीबी 3539 के चालक ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर जीप के आगे वाहन लगाकर रोक दिया। उसके बाद इनोवा कार से तीन युवक उतरे। उन्होंने अपना नाम अतुल गुप्ता, अनुज गुप्ता, रोमी नायक क्राइम ब्रांच का होना बताया। उसके बाद जीप सवारों से अभद्रता करते हुए झूठे मामले में फँसाने की धमकी देकर 5 लाख की माँग की और धमकाते हुए दो युवकोंं को अपने वाहन में बैठाकर तिलहरी ले गये। दहशत में आकर एक युवक ने 50 हजार देने के लिए कहा उसके बाद एसएएफ आरक्षक का एक साथी रकम लेने अधारताल गया, वहाँ 50 हजार रुपये मिलने के बाद उन्हें छोड़ा गया था। पीडि़तों द्वारा एसएएफ आरक्षक व उसके अन्य साथियों के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया गया है।

आरक्षकोंं पर भी गिरेगी गाज

जानकारों के अनुसार अवैध वसूली करने वाली गैंग में गौर चौकी व गोरखपुर थाने में पदस्थ आरक्षक भी शामिल थे। इन आरक्षकों की भूमिका की जाँच की जा रही है और इन पर भी गाज गिर सकती है। वहीं गोरखपुर थाने में पदस्थ आरक्षक को थाने से हटा दिया गया है।

Created On :   18 Jun 2023 11:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story