- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 17 बच्चों को पढ़ा रहे 4 शिक्षक,...
17 बच्चों को पढ़ा रहे 4 शिक्षक, प्रभारी का पता नहीं
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
धनवंतरी नगर क्षेत्र के एक ढाबे के पास गोली चलाने वाला शिक्षक मुकेश दुबे जिस स्कूल में पदस्थ है वहाँ पर सिर्फ 17 बच्चों काे पढ़ाने के लिए 4 शिक्षक पदस्थ हैं। शहर और ग्रामीण क्षेत्र में कई स्कूल ऐसे हैं जहाँ पर बच्चों की संख्या ज्यादा है लेकिन शिक्षकों की कमी है। यह भी आश्चर्य का विषय है कि जिस शिक्षक को स्कूल का प्रभारी बनाया गया, वही शिक्षक अक्सर स्कूल से गायब रहता है। लेकिन हाजिरी पंजी में उसके दस्तखत रहते हैं।
बताया जाता है कि भाजपा का कथित कार्यकर्ता बताने वाला यह शिक्षक स्कूल में कम दिखता है और अन्य कार्यक्रमों में ज्यादा। शिक्षा विभाग इसलिए कार्रवाई नहीं कर पा रहा है क्योंकि उसके पास शिक्षक के खिलाफ न स्कूल शिक्षकों ने और न बीईओ ने और न ही ग्रामीणों ने कोई शिकायत की है। इसलिए विभाग अपने आपको लाचार समझ रहा है और कार्रवाई नहीं कर पा रहा। जानकारी के अनुसार आरोपित शिक्षक पाटन के बोरिया संकुल के अंतर्गत भीटा माध्यमिक शाला में पदस्थ है। वह स्कूल के प्रभारी की भूमिका में हैं। भीटा स्कूल कक्षा आठवीं तक है जहाँ पर करीब 17 बच्चे पढ़ते हैं। इस विद्यालय में दो नियमित शिक्षक हैं। इसके अलावा दो अतिथि शिक्षक भी पढ़ाने आते हैं।
Created On :   12 July 2023 9:26 AM GMT