- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बैंक का प्रतिनिधि बताकर खाते से...
जबलपुर: बैंक का प्रतिनिधि बताकर खाते से उड़ाए पौने दो लाख
- महिला ने खुद को एसबीआई कार्ड का प्रतिनिधि बताया एवं कार्ड के संबंध में वैरिफिकेशन के नाम पर उससे जानकारी माँगी
- 49 हजार 499 रुपये रिफंड कराए गये एवं अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
- पौने दो लाख रुपये उड़ाने वाले के खिलाफ गोरखपुर थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। स्वयं को बैंक का प्रतिनिधि बताकर वैरिफिकेशन के नाम पर अकाउंट संबंधी जानकारी लेकर खाते से पौने दो लाख रुपये उड़ाने वाले के खिलाफ गोरखपुर थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
पीड़ित शक्ति नगर, गुप्तेश्वर निवासी जितेंद्र गुप्ता की शिकायत के आधार पर यह मामला दर्ज कर पुलिस जाँच में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जितेंद्र गुप्ता द्वारा थाने में दी गयी शिकायत में बताया गया कि उनके मोबाइल पर 11 अक्टूबर 2019 की शाम किसी अज्ञात महिला द्वारा उन्हें काॅल किया गया।
काॅल करने वाली महिला ने खुद को एसबीआई कार्ड का प्रतिनिधि बताया एवं कार्ड के संबंध में वैरिफिकेशन के नाम पर उससे जानकारी माँगी। भरोसा होने पर माँगी गयी जानकारी दे दी गई।
उसके बाद उक्त महिला द्वारा उसकी ईमेल आईडी का पासवर्ड बदलकर उसके एसबीआई क्रेडिट कार्ड से कुल 1 लाख 27 हजार 258 रुपये एवं एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से 45 हजार 450 रुपये इस प्रकार कुल 1 लाख 72 हजार 708 रुपये 11 अक्टूबर 2019 को निकाले गये।
शिकायत की जाँच साइबर सेल द्वारा की गयी एवं आवेदक के 49 हजार 499 रुपये रिफंड कराए गये एवं अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   15 Feb 2024 7:13 PM IST