जबलपुर: रेत और गिट्टी का अवैध रूप से परिवहन करते पकड़े 2 वाहन

रेत और गिट्टी का अवैध रूप से परिवहन करते पकड़े 2 वाहन

    डिजिटल डेस्क,जबलपुर। खनिज विभाग ने खनिज के अवैध परिवहन और खनन पर कार्रवाई तेज कर दी है। मुख्य मार्गों, बायपास, ग्रामीण क्षेत्रों आदि में एक साथ सघन अभियान चलाकर बुधवार को 2 वाहन जब्त किए गए, जबकि दर्जनों वाहनों के दस्तावेज जाँचे गए।

    अचानक हुई कार्रवाई से अवैध खनिज का परिवहन करने वालों में हड़कम्प की स्थिति व्याप्त है। दोनों जब्त वाहनों को पुलिस की निगरानी में खड़ा कराया गया है जिनके खिलाफ प्रकरण बनाकर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।

    उप संचालक खनिज आरके दीक्षित ने बताया कि संचालक खनिज साधन विभाग राजीव रंजन मीणा एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देशन में खनिज विभाग द्वारा अवैध खनिज उत्खनन व परिवहन पर कार्रवाई की जा रही है। बुधवार सुबह से शहर के मुख्य मार्गों पर रेत, गिट्टी और मुरुम के वाहनों की औचक जाँच तिलवारा बायपास, गौर बायपास, पनागर बायपास, बरेला बायपास एवं मझौली तहसील पर की गई।

    जाँच के दौरान अलग-अलग स्थानों पर गिट्टी एवं रेत का अवैध परिवहन करते हुए दो वाहनों को पकड़ा गया। एक वाहन को जब्त कर तिलवारा थाना परिसर में खड़ा कराया गया तथा रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर इन्द्रना चौकी परिसर में खड़ा करवाया गया है।

    जानकारों का कहना है कि इंद्राना में जो ट्रैक्टर जब्त किया गया है वह स्थानीय ठेकेदार का है जो कि सरकारी कार्य में भी रेत की सप्लाई कर रहा था और घटिया रेत भिजवा रहा था।

    इन जब्त किए गए वाहनों पर खनिज नियमों के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। कार्रवाई के दौरान दीपा बारेवार सहा. खनिज अधिकारी, खनिज निरीक्षक सतीश मिश्रा, शिवपाल सिंह चौधरी एवं खनिज निरीक्षक राकेश देशमुख एवं होमगार्ड सैनिक उपस्थित रहे।

    Created On :   18 Jan 2024 12:40 PM GMT

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story