- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 177 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को...
177 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को मिली स्कूटी
डिजिटल डेस्क,जबलपुर।
शासकीय स्कूलों के कक्षा 12वीं की परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों के चेहरों पर उस वक्त खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जब चमचमाती स्कूटी की चाबी उन्हें सौंपी गई। पं. लज्जाशंकर झा उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मॉडल स्कूल में 177 छात्र-छात्राओं को व्हीकल प्रदान किए गए। छात्रों का कहना रहा कि स्कूटी मिलने से उनकी आगे की पढ़ाई पहले से भी ज्यादा आसान हो सकेगी। मुख्यमंत्री स्कूटी योजना में स्कूटी वितरण का कार्यक्रम राज्य सभा सदस्य सुमित्रा बाल्मीक के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस दौरान विधायक अशोक रोहाणी, नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, सुभाष तिवारी, आशीष दुबे व अभिलाष पांडे मौजूद थे। शहडोल में चल रहे राज्य स्तरीय आयोजन से सीएम शिवराज सिंह चौहान के संबोधन का सीधा प्रसारण भी विद्यार्थियों ने देखा। कार्यक्रम में जिला पंचायत की सीईओ जयति सिंह, डीईओ घनश्याम सोनी एवं शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
जैसी चाहिए वैसी मिली
मुख्यमंत्री स्कूटी योजना में विद्यार्थियों की पसंद का पूरा-पूरा ख्याल रखा गया। जानकारों का कहना है कि ई-स्कूटी की पसंद रखने वाले विद्यार्थियों को 1.20 लाख तथा मोटराइज्ड स्कूटी के लिए 90 हजार रुपए स्वीकृत किए गए थे।
Created On :   24 Aug 2023 2:19 PM IST