- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- फर्जी फर्म बनाकर फाइनेंस कंपनी को...
फर्जी फर्म बनाकर फाइनेंस कंपनी को लगाई 14 लाख की चपत
डिजिटल डेस्क जबलपुर। ओमती थाना क्षेत्र स्थित एक फाइनेंस कंपनी के सेल्स मैनेजर ने एक कर्मचारी व तीन अन्य के साथ मिलकर फर्जी फर्म बनाई और उसके नाम पर कंपनी को करीब 14 लाख की चपत लगा दी। इस कारनामे का खुलासा होने पर इसकी शिकायत थाने में दी गई थी। शिकायत की जाँच के बाद पुलिस ने कंपनी के तत्कालीन सेल्स मैनेजर सहित 5 के खिलाफ धोखाधड़ी के साथ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिविक सेंटर स्थित फुर्लटन इंडिया क्रेडिट कंपनी के विधि प्रबंधक अनूप अग्रवाल द्वारा दी गई शिकायत में बताया गया था कि कंपनी में मिलौनीगंज निवासी महेश कोष्टा सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। उसके द्वारा कंपनी कर्मी अमित गर्ग के साथ मिलीभगत कर मंगला देवी सिसोदिया निवासी गोरखपुर, सचिन करोसिया निवासी राँझी व विनोद रैकवार निवासी मानेगाँव के नाम पर फर्म बनाकर लोन जारी कर दिया गया। लोन की रकम जमा न होने पर जब कंपनी द्वारा जाँच-पड़ताल की गई तो जिन तीन लोगों के नाम पर लोन जारी किया गया था उनकी फर्म, पता व अन्य जानकारियाँ गलत निकलीं। कंपनी के अधिकारियों को पता चला कि कंपनी कर्मी अमित गर्ग द्वारा उक्त तीनों लोगोंं के खाते में अज्ञात नंबरों से हर माह रकम डाली जाती थी। आरोपियों द्वारा इसे सैलरी स्लिप के रूप में इस्तेमाल किया गया। शिकायत की जाँच के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
Created On :   31 May 2023 11:11 PM IST