- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सेंटर बनाने में सवा करोड़ खर्च...
जबलपुर: सेंटर बनाने में सवा करोड़ खर्च दूसरी जगह करा रहे एग्जाम
- रादुविवि से परीक्षा केन्द्र बदलने से छात्र हलाकान
- परीक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि विद्यार्थियों की सुविधा के लिए ही ये बदलाव किया गया है।
- परीक्षा केंद्र बदलने के पीछे की मंशा काॅलेजों को उपकृत करना है।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के जिस परीक्षा केन्द्र में अभी तक परीक्षाएँ हो रही थीं उसकी मरम्मत में सवा करोड़ से ज्यादा की लीपापोती की गई लेकिन अब परीक्षाएँ दूसरी जगह कराई जा रही हैं।
इस मामले को लेकर विवि के अधिकारी भी कुछ कहने से बच रहे हैं। जनवरी माह में विवि के विक्रम साराभाई भवन में सुधार कार्य शुरू किया गया था लेकिन अभी तक काम आधा-अधूरा होने की बात कहकर परीक्षाएँ नहीं कराई जा रही हैं।
ऐसे में छात्रों के लिए शहर के कॉलेजों में सेंटर बनाए गए हैं यहाँ छात्रों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सवाल ये है कि जब विवि के पास अपनी व्यवस्था है तो फिर सेंटर बदलने की वजह क्या है।
इधर परीक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि विद्यार्थियों की सुविधा के लिए ही ये बदलाव किया गया है। बताया जा रहा है कि परीक्षा केंद्र बदलने के पीछे की मंशा काॅलेजों को उपकृत करना है।
ये कार्य हुए हैं
जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय के विक्रम सारा भाई भवन में लगभग 1 करोड़ 27 लाख रुपए की लागत से छत का डामरीकरण, फर्श पर टाइल्स, बाथरूम की रिपेयरिंग, रंगाई-पुताई जैसे काम करवाए गए हैं।
वहीं भवन के खिड़की दरवाजों को भी सुधारा गया है ताकि विद्यार्थी अच्छे से परीक्षा दे पाएँ लेकिन जब सुविधा बेहतर हुई तो प्रशासन ने इस केंद्र को खत्म कर अन्य काॅलेजों में सेंटर बना दिए।
Created On :   4 Jun 2024 2:33 PM IST