बैंक में नौकरी दिलाने का झाँसा देकर 21 लाख हड़पे

बैंक में नौकरी दिलाने का झाँसा देकर 21 लाख हड़पे
अधारताल थाने में दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मामला, आरोपी की तलाश

डिजिटल डेस्क जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र स्थित जय प्रकाश नगर निवासी युवक के साथ बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर 21 लाख रुपए की ठगी किए जाने की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। जालसाज ने खुद को व्हाइट ग्लोब कंपनी का कंसल्टेंट कर्मचारी बताकर युवक से धोखाधड़ी की। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जय प्रकाश नगर निवासी शुभम सिंह राठौर ने शिकायत देकर बताया कि कुछ समय पूर्व उसकी मुलाकात जितेंद्र पाल सिंह चावला निवासी रामलीला चौक साउथ वेस्ट दिल्ली से हुई थी। उसने शुभम को बताया कि वह व्हाइट ग्लोब कंपनी में कंसल्टेंट कर्मचारी है। उसकी अच्छी जान-पहचान है और वह स्टैंडर्ड चार्टर बैंक में उसकी नौकरी लगवा सकता है। उसने नौकरी लगवाने के एवज में शुभम से 21 लाख की माँग की। उसकी बातों में आकर शुभम ने उसे 21 लाख रुपये दे दिए। उसके बाद जालसाज ने वाट्स एप पर बैंक के प्रस्ताव पत्र की फोटो भेजी और एक युवती से उसकी बात कराई। युवती ने अपना नाम शिखा बताते हुए बैंक के एचआर पद पर कार्यरत होना बताया था। काफी समय बीतने के बाद नौकरी नहीं लगने पर शुभम दिल्ली गया, वहाँ पर पता चला कि शिखा नाम की कोई युवती काम नहीं करती है, न ही इस नाम की कोई युवती एचआर है। उसके बाद शुभम ने जितेंद्र से मुलाकात कर रकम वापस माँगी। जितेंद्र ने उसे 17 लाख का चेक दिया जो कि बाउंस हो गया। रकम वापस नहीं मिलने पर ठगी का शिकार हुए शुभम ने थाने पहुँचकर शिकायत दी, जिस पर जाँच के बाद मामला दर्ज किया गया है।

Created On :   24 Jan 2024 11:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story