- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- सबक सिखाने महिलाएं अब अवैध शराब...
Gadchiroli News: सबक सिखाने महिलाएं अब अवैध शराब विक्रेताओं से वसूलेंगी जुर्माना

- ग्राम काकडयेली में विशेष सभा में लिया एकमत से निर्णय
- विक्रेताओं की सूची थाना में देकर कार्रवाई करने की मांग की
Gadchiroli News गड़चिरोली-धानोरा महामार्ग पर स्थित ग्राम काकडयेली में नागरिकों ने शराब बंदी का फैसला लिया है। बावजूद इसके कुछ विक्रेताओं द्वारा गांव में धड़ल्ले से शराब की बिक्री कर रहे हैं। ऐसे शराब विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर अब उनसे जुर्माना वसूलने का फैसला गांव की महिलाओं तथा नागरिकों ने लिया है। साथ ही संबंधित विक्रेताओं की सूची पुलिस थाना को सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की गयी है।
सोमवार 28 अप्रैल को गांव में विशेष सभा का आयोजन किया गया। जिसमें शराब बंदी पर कड़ाई से पालन करने संदर्भ में चर्चा की गयी। गांव में पुलिस पटेल, सरपंच, ग्रापं सदस्य और नागरिकों की एकजुटता के बाद शराब बंदी का फैसला लिया गया। कुछ महीनों तक यह शराब बंदी कायम थी। लेकिन वर्तमान में कुछ शराब विक्रेता गांव में सक्रिय हाे गये है। इन दिनों गांव में देसी, अंगरेजी और महुआ शराब की धड़ल्ले से बिक्री हो रहीं है। जिससे गांव की शांति एवं सुव्यवस्था भंग होने लगी है। इस गहन समस्या पर चर्चा करने के लिए ही सोमवार को विशेष सभा का आयोजन किया गया। जिसमें शराब विक्रेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के साथ शराब की बिक्री करते पाये जाने पर संबंधित से जुर्माना वसूलने का एकमत से निर्णय लिया गया। इस समय बुधा पोरटे, समीक्षा कुलमेथे, राहुल महाकुलकर समेत अन्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
तलोधी में खुलआम बिक्री : चामोर्शी तहसील अंतर्गत तलोधी (मो.) गांव चामोर्शी-गड़चिरोली मार्ग पर बसा होकर पिछले कुछ माह से इस गांव में अवैध व्यवसाय काफी बढ़ गये है। यहां पर शराब बिक्री के साथ सट्टा व्यवसाय जोरों पर चल रहा है। जिसके कारण गांव के युवक समेत बुजुर्ग को भी शराब और जुए की लत लग रही है। जिससे पुलिस विभाग इस ओर गंभीरता से ध्यान दें, ऐसी मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही है। जिले में वर्ष 1993 में शराबबंदी कानून लागू किया गया है। लेकिन कानून पर आवश्यकता अनुसार अमल नहीं होने के कारण जिले के अनेक गांवों में शराब बिक्री जोरों पर चल रही है। ऐसे में चामोर्शी पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत तलोधी (मो.) गांव में भी महुआ और देसी समेत विदेसी शराब की बिक्री जोरों पर हो रही है। जिसके कारण युवाओं को शराब की लत लगाकर नशेड़ियों के चलते विवाद होने के साथ ही दुर्घटनाएं भी हो रही है। वहीं दूसरी ओर गांव में सट्टा व्यवसाय जोरों पर शुरु होकर युवा समेत नागरिक अपनी कमाई जुए में लगा रहे है। एक तरफ गांव में शुरु अवैध व्यवसाय बंद करने के लिए विमुस और मुक्तिपथ व महिला बचत समूह द्वारा पहल की जा रही है। लेकिन अवैध व्यवसाय थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिससे इस मामले की ओर पुलिस विभाग को गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता होने की बात कहीं जा रही है।
बाहर के गांव से लाई जा रही महुआ शराब : तलोधी क्षेत्र के पावीमुरांडा मार्ग पर स्थित येडानुर, पांढरी भटाल, पावीलसनपेठ, रावनपल्ली आदि गांवों के जंगल परिसर में शराबभट्टी लगाकर बड़े पैमाने पर महुआ शराब निकाली जाती है। वहीं शराब को तलोधी गांव में बिक्री के लिये लाया जाता है। लेकिन इस शराब के चलते शौकिनों को विभिन्न बीमारी का संक्रमण होने की संभावना जताई जा रही है। गांव में शुरु शराबबिक्री रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग ग्रामीणों ने की है।
Created On :   30 April 2025 3:56 PM IST