पन्ना: हत्याकांड का खुलासा, चरित्र संदेह पर उतारा था पत्नी को मौत के घाट

हत्याकांड का खुलासा, चरित्र संदेह पर उतारा था पत्नी को मौत के घाट
  • हत्याकांड का खुलासा, चरित्र संदेह पर उतारा था पत्नी को मौत के घाट
  • देहात पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। देहात थाना क्षेत्र के पायली से एक महिला को उसका पति अचेत अवस्था में लेकर जिला अस्पताल पहुंचा था। जांच के बाद चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया था। संदेह होने पर पुलिस ने मृतका का पीएम कराया था। पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मारपीट से आई चोट से महिला की जान गई है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूल लिया कि चरित्र संदेह पर उसने पत्नी के साथ मारपीट की थी। जिससे उसकी मौत हो गई।

एएसपी एपी सिंह ने बताया कि मानकादेही खुर्द निवासी २२ वर्षीय राय ङ्क्षसग यादव पायली स्थित कृष्ण इंगले फार्म हाउस में काम करता था। वह फार्म हाउस में ही रहता था। राय ङ्क्षसग पहले से शादीशुदा था और उसका एक बेटा भी है। राय ङ्क्षसग दूसरी पत्नी जयवती के साथ फार्म हाउस में रहता था। डेढ़ माह पहले ही जयवती ने बेटे को जन्म दिया था। जयवती बिना बताए अक्सर घर से कहीं चली जाती थी। इस वजह से राय ङ्क्षसग उसके चरित्र पर संदेह करने लगा था। ५ फरवरी को इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ और राय ङ्क्षसग ने डंडे से उसके साथ मारपीट कर दी। मारपीट में आई चोट से जयवती की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी राय ङ्क्षसग को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके खिलाफ धारा ३०२, २०१ और एसटीएससी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़े -रिजर्व फारेस्ट की वजह से खदानों को नहीं मिल रही अनुमति

मृतका को ट्रैक्टर से लेकर पहुंचा था अस्पताल-

आरोपी राय ङ्क्षसग ६ फरवरी की सुबह जयवती को ट्रैक्टर से लेकर जिला अस्पताल पहुंचा था। प्राथमिक पूछताछ में राय ङ्क्षसग ने बताया था कि नहाते वक्त जयवती गिर गई थी। इस वजह से उसके शरीर पर चोट आई है, लेकिन पीएम रिपोर्ट में मामले का खुलासा हो गया।

यह भी पढ़े -मच्छरदानी के लिए भाई की हत्या करने वाले आरोपी को उम्र कैद

आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम-

हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम में टीआई जीएस उईके, एसआई वर्षा सिंह, एएसआई नरेन्द्र उपाध्याय, प्रधान आरक्षक अरुण शर्मा, मंगल ङ्क्षसह, थान ङ्क्षसह, विजेन्द्र, अनिल, राजेन्द्र, लीलाधर कुसमरिया, आरक्षक उमेश, गजानंद, प्रवीण और सैनिक संतोष निवारे शामिल है।

यह भी पढ़े -रिजर्व फारेस्ट की वजह से खदानों को नहीं मिल रही अनुमति, जान जोखिम में डाल कर रहे अवैध खनन

Created On :   11 Feb 2024 10:17 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story