‌Beed News: गेवराई में माफिया सक्रिय, खुलेआम चल रहा रेत का अवैध कारोबार

गेवराई में माफिया सक्रिय, खुलेआम चल रहा रेत का अवैध कारोबार
  • अनदेखी की वजह से लाखों का राजस्व डूब रहा
  • गेवराई में माफिया सक्रिय हैं
  • काट रहे चांदी

Beed News : जिले से गेवराई पुलिस थाने के चंकलाबा पुलिस थाने क्षेत्र के राक्षसभुवन सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों में रेत माफिया जमकर चांदी कट रहे हैं। गोदावरी नदी के किनारे रोजाना दर्जनों ट्राली रेत निकाली जा रही है। खनिज विभाग के उदासीन रवैये के चलते रेत माफिया सक्रिय हैं। नदी में रोजाना अवैध उत्खनन कर ट्रैक्टर ट्राली से रेत ले जाई जा रही है। इससे प्रशासन को चूना लग रहा है। लोगों का आरोप है कि इसकी जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को है, इसके बावजूद चुप्पी साधे हुए हैं। राजस्व विभाग की अबतक कोई कार्रवाई न होने से अवैध उत्खनन करने वालों के हौंसले बुलंद हैं और वह लगातार अवैध उत्खनन में जुटे हुए हैं। रेत माफियाओं की ऊपर तक अच्छी पकड़ बताई जा रही है। इस कारण क्षेत्र में अवैध उत्खनन कर सरकार का लाखों के राजस्व का नुक्सान हो रहा है, वहीं अधिकारी भी इसे नजर अंदाज कर रहे हैं । राजस्व विभाग की ओर से अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।

विभिन्न इलाकों में लगे रेत के ढेर

रेत घाट बंद है, लेकिन अवैध रेत खनन शुरू है। गेवराई शहर के विभिन्न बांधकाम निर्माण के सामने रेत के डेरे दिखाई दे रहे हैं। इस पर शहर पुलिस प्रशासन और राजस्व प्रशासन की अनदेखी जारी है।सभी गोदावरी नदी के किनारों से रेत घाट शुरू करने की मांग हो रही है।


Created On :   3 Dec 2024 7:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story