- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- ट्रक मालिक ने चालक को बंधक बनाकर दो...
Beed News: ट्रक मालिक ने चालक को बंधक बनाकर दो दिन तक बुरी तरह पीटा, पीड़ित ने तोड़ा दम

- आष्टी तहसील के पिंपरी घुमरी की वारदात
- पीड़ित की पिटाई के दौरान मौत
- ट्रक मालिक क्षीरसागर गिरफ्तार
Beed News. मस्साजोग सरपंच संतोष देशमुख की निर्मम हत्या का मामला अभी शांत नहीं हुआ कि आष्टी तहसील के पिंपरी घुमरी गांव में एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई। जहां एक ट्रक मालिक ने चालक को एक घर में बंधक बनाकर दो दिनो तक बेरहमी से पीटा। पिटाई के बाद युवक की हालत बिगड़ी और 15 मार्च की देर रात मौत हो गई। इस मामले में 16 मार्च को पुलिस थाने में मामला दर्ज करने के बाद ट्रक मालिक क्षीरसागर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार, जालना के रहने वाले विकास बनसोडे उम्र 25 साल नामक ट्रक चालक पिछले चार साल से पिंपरी घुमरी गांव में भाऊसाहब क्षीरसागर नामक व्यक्ति के ट्रक पर चालक के रूप में काम कर रहा था। किसी बात को लेकर विकास और ट्रक चालक के बीच गरमागरम बहस हो गई। इस विवाद से गुस्साए ट्रक मालिक क्षीरसागर ने विकास बनसोडे को बंधक बनाया। विकास बनसोडे के भाई आकाश बनसोडे ने आरोप लगाया है कि विकास बनसोडे को बंधक बनाकर बेरहमी से दो दिन तक पीटा गया। उसी दरमियान ट्रक चालक की मौत हुई। क्षीरसागर ने विकास के परिजनों को फोन कर बुलाया, उसके बाद मामले का खुलासा हुआ। जानकारी देने पर पुलिस मौके पर पहुंची, पंचनामा कर शव का सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कर परिजन के हवाले किया गया। मामले की जांच पुलिस कर रही है।
चौंकाने वाला खुलासा
सूत्रों के अनुसार मृतक विकास बनसोडे का प्रेम संबंध चल रहा था। जिससे ट्रक मालिक नाराज था। जब क्षीरसागर को पता चला तो उसने विकास को काम से निकाला। उसके एक माह बीत जाने पर जब खेत में 14 मार्च को विकास को लड़की के साथ देखा, तो क्षीरसागर आक्रोशित हुआ। उसने विकास को एक घर में बंधक बनाकर दो दिन तक पीटा। जिसके बाद विकास की मौत हुई।
अस्पताल के सामने परिजन का हंगामा
मृतक विकास बनसोडे के शव का जब सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम चल रहा था, उसी दौरान विकास की मां और पिता समेत परिजन हंगामा कर आरोपी को फांसी देने की मांग की। पुलिस प्रशासन ने समझा बुझाकर परिजन को शांत कराया।
Created On :   16 March 2025 5:53 PM IST