- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- बीड
- /
- तेज रफ्तार चार पहिया पुल के डिवाइडर...
Beed News: तेज रफ्तार चार पहिया पुल के डिवाइडर से टकराईं, 2 की मौत, 7 घायल

- बीड -गेवराई महामार्ग पर हुआ हादसा
- घायलों का सरकारी अस्पताल में उपचार
Beed Newsबीड तहसील के रांजणी फाटा परिसर में 22 मार्च को शनिवार के दिन सुबह 5 बजे के करीब अनियंत्रित तेज रफ्तार चार पहिया वाहन पुल के डिवाइडर पर जाकर टकराया इस दर्दनाक हादसे में मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 श्रध्दालुओं के घायल होने से उनका जिला सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार नासिक जिले के सिन्नर गांव के श्रध्दालु चार पहिया वाहन नंबर एम एच 15 एच एम 6716 में सवार होकर तुलजा भवानी माता के दर्शन के लिए तुलजापुर की ओर जा रहे थे। रास्ते में बीड तहसील के राजणी फाटा परिसर में एक पुल के पास चार पहिया वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पुल के डिवाइडर से जा टकराया । इस दर्दनाक हादसे में श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए।
कुछ लोगों ने तुरंत बीड के जिला सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया किंतु वहां पर उपचार के दौरान श्रध्दालु योगेश पोपट लोनारे (40),ईश्वरी ईश्वरी लोणारे(5) (दोनों निवासी सिन्नर जिला नासिक) की मौत हो गई जबकि पूनम योगेश लोणारे ( 35), दत्तात्रेय सोमनाथ अडवाई ( सभी निवासी सिन्नर जिला नासिक)समेत सात श्रध्दालुओ का सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस को जानकारी देने पर पुलिस मौके पर पहुंची पंचनामा कर दोनों शव का सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों के हवाले किया।आगे की जांच पुलिस कर रही है।
Created On :   22 March 2025 6:27 PM IST