Beed News: तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने दुपहिया को मारी टक्कर , दो की मौत

  • चाय पीकर निकले थे दोनों
  • मौके पर ही मौत

Beed News जिले के माजलगांव तहसील के गढी -माजलगांव महामार्ग पर व्यंकटेश विवाह सभागृह परिसर के कुछ ही दूरी पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक स्कूटी को जबर्दस्त टक्कर मार दी इस दर्दनाक हादसे में स्कूटी पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार माजलगांव शहर में मस्के अस्पताल में कार्यरत डॉ . शरद चव्हाण( निवासी जायकोचीवाडी तांडा तहसील माजलगांव जिला बीड) व स्वरूप मस्के दोनों गढी -माजलगांव महामार्ग पर स्थित व्यंकटेश विवाह सभागृह के पास एक होटल में चाय पीने के बाद स्कूटी पर सवार होकर माजलगांव की ओर जा रहे थे ।

उसी समय व्यंकटेश विवाह सभागृह के परिसर के कुछ दूरी पर अज्ञात वाहन ने स्कूटी को जबर्दस्त टक्कर मार दी।इस दर्दनाक हादसे में स्कूटी पर सवार डॉ. शरद चव्हाण व स्वरूप मस्के की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।कुछ लोगो ने तुरंत पुलिस को जानकारी देने पर पुलिस मौके पर पहुंची पंचनामा कर दोनों शव का सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों के हवाले किया। घटना से परिसर में शोकपूर्ण वातावरण निर्माण हुआ है। आगे की जांच पुलिस कर रही है।

Created On :   18 March 2025 3:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story