Beed News: तीन घरों में हुई सेंधमारी, आभूषण नगद समेत 9 लाख 40 हजार का माल पार

तीन घरों में हुई सेंधमारी, आभूषण नगद समेत 9 लाख 40 हजार का माल पार
  • घरों में हुई सेंधमारी
  • 9 लाख 40 हजार का माल पार किया

Beed News. जिले से माजलगांव तहसील के लहामेवाडी में 17 मार्च की दोपहर जब घरों में कोई नहीं था। इसका फायदा उठाकर घर के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे बदमाशों ने नगद आभूषण समेत 9 लाख 40 हजार 500 रुपए का माल पार कर लिया। चोर मौके पर से भागने में सफल रहे। इस मामले में 18 मार्च की सुबह पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

जानकारी के अनुसार सोमेश्वर आश्रुबा कापसे निवासी लहामेवाडी तहसील माजलगांव जिला बीड (33) उनका भाई और मां पिता अलग-अलग घर में रहते हैं। सोमवार को सोमेश्वर कापसे उनका भाई और मां -पिता समेत परिवार खेत में चले गए थे। घर कोई नहीं था इसका फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने तीनों घरों के दरवाजों का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर आलमारी से नगद राशि आभूषण समेत माल उठा लिया।

सोमवार रात के समय जब तीनों घर लोटे तो चोरी का मामला उजागर हुआ। पुलिस को जानकारी देने पर पुलिस मौके पर पहुंची पंचनामा कर माजलगांव पुलिस थाने में अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। इसकी जांच पुलिस कर रही है।

Created On :   18 March 2025 8:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story