Beed News: तस्वीरें सामने आने के बाद शास्त्री ने बदला बयान, बोले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो

तस्वीरें सामने आने के बाद शास्त्री ने बदला बयान, बोले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो
  • महंत शास्त्री ने कहा - आरोपियों के खिलाफ सख्स कार्रवाई करें
  • तस्वीरें सामने आने के बाद शास्त्री का बयान

Beed News. संतोष देशमुख हत्याकांड में पिटाई की तस्वीरें सामने आने के बाद भगवान गढ़ के महंत नामदेव शास्त्री की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। मुझे पहले इस घटना की गंभीरता का पता नहीं था। पहले दिन दिया गया बयान अज्ञानतावश दिया गया था। भगवान गढ़ के महंत नामदेव शास्त्री ने कहा, "जब संतोष देशमुख का परिवार मेरे पास आया, तो उन्होंने मुझे एहसास कराया कि यह कितनी भयानक क्रूरता थी।" “तभी मुझे इसका एहसास हुआ। मेरा दिल दुख गया और हिल गया। मैं अदालत से अनुरोध करता हूं कि वे त्वरित कार्रवाई करें और उन्हें दंडित करें। महंत नामदेव शास्त्री ने कहा, "भगवान् भगवान् हमेशा देशमुख परिवार के साथ हैं।"

जनवरी के अंत में धनंजय मुंडे भगवान गढ़ गए। उस समय धनंजय मुंडे मंत्री थे। उस समय भगवान गढ़ के महंत नामदेव शास्त्री ने धनंजय मुंडे को सभी मामलों में क्लीन चिट दे दी थी। इतना ही नहीं, भगवानगढ़ ने सीधा संदेश दिया था कि वह धनंजय मुंडे के साथ मजबूती से खड़ा है। इसके बाद महंत नामदेव शास्त्री की चारों ओर से आलोचना होने लगी। इसके बाद दिवंगत संतोष देशमुख के परिवार ने भगवान गढ़ जाकर महंत नामदेव शास्त्री से मुलाकात की। आपने अपना पक्ष बता दिया।

Created On :   5 March 2025 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story