Beed News: न्यायाधीश व दो संदिग्ध पुलिस अधिकारी ने मिलकर मनाई होली

न्यायाधीश व दो संदिग्ध पुलिस अधिकारी ने मिलकर मनाई होली
  • एक साथ रंग फेंकते हुई तस्वीरें वायरल
  • सरपंच देशमुख हत्याकांड के हैं संदिग्ध

Beed News मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले की सुनवाई कर रहे केज स्थित मकोका फास्ट ट्रैक कोर्ट के न्यायाधीश सुधीर भाजीपाले और मामले के दो संदिग्ध पुलिस निरीक्षक प्रशांत महाजन और निलंबित पुलिस उप निरीक्षक राजेश पाटील, जिसे मामले में सह-आरोपी बनाए जाने की मांग हो रही है, 15 मार्च को शुक्रवार को केज के साईनगर (पूर्व) इलाके में होली पर्व मनाने के लिए एकत्र हुए थे। भाजीपाले, महाजन और पाटील की एक साथ रंग फेंकते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीड जिले में तीखी प्रतिक्रिया हुई है।

देशमुख परिवार अब इस बात को लेकर असमंजस में है कि यदि सरपंच संतोष देशमुख के आरोपियों को बचाने की कोशिश करने वाले पुलिस निरीक्षक प्रशांत महाजन और निलंबित पुलिस उप पुलिस निरीक्षक राजेश पाटील का न्यायाधीश सुधीर भाजीपाले से संबंध है तो क्या सरपंच संतोष देशमुख हत्या मामले के आरोपियों को सजा मिलेगी।

एक साथ होली मनाने के फोटो शुक्रवार को पूरे दिन सोशल मीडिया पर वायरल होने से चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि मामले को लेकर ऊपर स्तर पर चर्चा बनी हुई है ऐसे में न्याय की गुहार लगा रहे परिवार के सामने अलग ही चित्र उभरने लगा है।

Created On :   15 March 2025 6:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story