‌Beed News: पटाखे की आवाज वाली बाइक्स पर पुलिस की कार्रवाई, 1 लाख 30 हजार का जुर्माना वसूला

पटाखे की आवाज वाली बाइक्स पर पुलिस की कार्रवाई, 1 लाख 30 हजार का जुर्माना वसूला
  • यातायात पुलिस ने सनी 5 अभियान चलाया
  • मनमौजी युवाओं पर शिकंजा
  • काटा चालान

‌Beed News : पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल के आदेश पर अंबाजोगाई शहर में यातायात पुलिस ने सनी 5 अभियान चलाया। 26 सितंबर गुरुवार को इस अभियान के तहत 180 वाहन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और उनसे 1 लाख 30 हजार 200 रुपए का जुर्माना वसूला गया है। पिछले कई महीनों से अंबाजोगाई शहर के नागरिक नए युवकों के तेज हॉर्न, फैंसी नंबर प्लेट और पटाखे की आवाज वाली बाइक्स से परेशान हैं। जो पटाखे सा शोर करती हुई सड़कों से गुजरती है। जिससे राहगीर परेशान होते हैं।

हृदय रोग पीड़ित बुजुर्ग या दूसरे मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल जाना पड़ा है। जिससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने सीधे यातायात शाखा की टीम को निर्देश दिया। जिसके बाद अंबाजोगाई शहर और ग्रामीण पुलिस के संयुक्त अभियान ने 26 बुलेट चालकों, फैंसी नंबर प्लेट और तेज हॉर्न वाले 180 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की और उनसे बतौर जुर्माना 1 लाख 30 हजार 200 रुपए की वसूली की गई। इस कार्रवाई से वाहन मालिकों में हलचल मच गई है।

ट्रैफिक पुलिस के सहायक पुलिस निरीक्षक सुभाष सनप, पीएसआई हनुमान घोडके, पीएसआई पवार ट्रैफिक पुलिस बजरंग थोम्ब्रे, नारायण दराडे, नितिन काकड़े, आरटी पवार, आदिनाथ मुंडे, वसीम शेख, अरुण राउत, त्र्यंबक फड़, गायकवाड़, बालासाहेब परवे, मधुकर रोडे, राधा काले दीपाली बॉन्डले ट्रैफिक पुलिस सहित आदियों कार्रवाई को आंजाम दिया।

कार्रवाई का अभियान जारी रहेंगा

सुभाष सानप, सहायक पुलिस निरीक्षक के मुताबिक यातायात पुलिस शाखा की टीम इस तरह के अभियान के लिए आठ दिनों में एक बार अंबाजोगाई शहर में जाएगी। इसलिए आम नागरिकों को परेशानी पहुंचाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नागरिक यह न समझें कि कार्रवाई का अभियान खत्म हो गया है।

Created On :   26 Sept 2024 7:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story