Beed News: दुकान में लगी आग, फर्नीचर - प्लाईवुड और पेंट समेत लाखों का माल जलकर खाक

दुकान में लगी आग, फर्नीचर - प्लाईवुड और पेंट समेत लाखों का माल जलकर खाक
  • वडवणी में पतंगे ट्रेडर्स नामक दुकान में लगी आग
  • फर्नीचर- प्लाईवुड और पेंट समेत लाखों का माल जला

Beed News. शहर के चिंचवण सड़क पर पतंगें ट्रेडर्स में आग लग गई। 6 मार्च की सुबह 6 बजे दुकान में आग लगने के बाद फर्नीचर - प्लाईवुड और पेंट समेत लाखों का माल जलकर खाक हो गया।तीन मंजिला दुकान में भीषण आग लगने के बाद पूरे इलाके में धुएं का गुबार उठने लगा। बताया जा रहा है कि दुकान में रखा सामान और अन्य निर्माण सामग्री आग में जलकर खाक हो गई, जिससे लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है। आग कैसे लगी इसका खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आग लगने की सूचना मिलने पर दुकान मालिक विशाल पतंगे और इलाके के लोग चिंचवण रोड स्थित दुकान पर पहुंचे। लेकिन शहर में केवल एक ही दमकल वाहन होने से दिक्कत का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि दमकल के लिए कोई प्रशिक्षित कर्मचारी नहीं है, इसलिए वक्त लगते ही दुकान जलकर राख हो गई।

दुकान के भूतल पर फर्नीचर था तथा ऊपरी मंजिल पर सौर पैनल, पेंट आदि निर्माण सामग्री थी। पदार्थ ज्वलनशील होने के कारण आग शीघ्र ही भीषण हो गई। अग्निशमन प्रणाली की विफलता के कारण आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। इस बीच, तेलगांव, माजलगांव और बीड से दमकल के वाहन बुलाने पड़े थे।

व्यापारियों में गुस्सा

भीषण आग के बीच स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई कदम नहींं उठाए जाने के कारण लोगों में आक्रोश देखा गया। राहत की बीत थी कि सुबह का समय था, दुकान में कोई नहीं था। जिसके चलते कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस मौके पर पहुंची पंचनामा कर जांच शुरु कर दी गई है।

Created On :   6 March 2025 7:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story