Beed News: धुनकेश्वर अर्बन निधि लिमिटेड के अध्यक्ष यादव व उपाध्यक्ष रोडगे खिलाफ केस दर्ज

धुनकेश्वर अर्बन निधि लिमिटेड के अध्यक्ष यादव व उपाध्यक्ष रोडगे खिलाफ केस दर्ज
  • 40 लाख 25 हजार रुपए की ठगी का मामला
  • अधिक ब्याज के चक्कर में फंसी मोटी रकम

Beed News‌ जिले के माजलगांव शहर में निवेशकों से 40 लाख 25 हजार 363 रुपए की ठगी के मामले में धुनकेश्वर अर्बन निधि लिमिटेड के चेयरमैन यादव व उपाध्यक्ष रोडगे के खिलाफ 20 मार्च को देर रात के समय माजलगांव शहर पुलिस थाने में मामला दर्ज होने से हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार जमाकर्ता त्र्यंबक म्हतारबा यादव( निवासी मोठेवाडी तहसील माजलगांव जिला बीड )( 65) ने माजलगांव शहर पुलिस थाने में दी शिकायत में कहा है कि धुनकेश्वर अर्बन निधि लिमिटेड माजलगांव शाखा ने उच्च ब्याज दरों का लालच देकर लोगों को झांसे में लिया। धुनकेश्वर अर्बन लिमिटेड में 40लाख 25 हजार 363 रूपए की जमा राशि रखी किंतु पिछले कुछ माह से घोटाला के मामले में धुनकेश्वर अर्बन को ताला लगा हुआ है।

अभी तक राशि का भुगतान नहीं होने पर त्र्बयंक यादव के शिकायत पर धुनकेश्वर अर्बन के चेयरमैन शिवहरी अशोक यादव (36) (निवासी शिक्षक कालोनी भाटवडगांव तहसील माजलगांव)उपाध्यक्ष सचिन पांडुरंग रोडगे ( 37)( निवासी केशवराज विवाह सभागृह के पास भाटवडगांव तहसील माजलगांव जिला बीड) के खिलाफ माजलगांव शहर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है।इसकी जांच पुलिस उपनिरीक्षक दिंडे कर रहे हैं।

निवेशक अर्थिक संकट में : माजलगांव में ज्ञानराधा मल्टीस्टेट, राजस्थानी मल्टीस्टेट, मराठवाडा अर्बन, हिंदवी स्वराज्य अर्बन, परिवर्तन पंत संस्था सहित करोड़ों रुपए का घोटाला होने से इन सभी को ताला लगा हुआ है। हजारों जमाकर्ताओं की करोड़ों रुपए की राश् अभी तक नहीं मिलने से जमाकर्ता अर्थिक संकट में आ गए हैं।अब ओर एक धुनकेश्वर अर्बन निधि लिमिटेड को ताला लगने से जमाकर्ताओं को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।


Created On :   21 March 2025 10:48 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story