Beed News: बाइक सवार को रोककर सवा लाख लूटे, दूसरे मामले में युवकों से बंदूक जब्त

बाइक सवार को रोककर सवा लाख लूटे, दूसरे मामले में युवकों से बंदूक जब्त
  • बाइक सवार को धमकाकर 1 लाख 20 हजार रुपए लूट लिए
  • हवा में गोलीबारी मामला - देशी पिस्तौल जब्त, तीन युवक गिरफ्तार

Beed News. अंबाजोगाई -केज महामार्ग पर से गांव की ओर जा रहे बाइक सवार को धमकाकर 1 लाख 20 हजार रुपए लूट लिए गए। फिर आरोपी मौके पर से भागने में सफल रहे। केज के युसुफवडगांव पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है। जानकारी के अनुसार चक्रधर गणपत थोरात (निवासी बनकरंजा तहसील केज जिला बीड) बाइक नंबर( एम एच 44 एल 9468) पर सवार होकर बनकरंजा जाते वक्त चार बदमाशों ने थोरात की बाइक रूकवाई। फिर धमकाकर थोरात के पास से नगदी 1 लाख 20 हजार रुपए लूटकर बदमाश भागने में सफल रहे। शिकायत पर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है। जांच पुलिस कर रही है।

हवा में गोलीबारी मामला - देशी पिस्तौल जब्त, तीन युवक गिरफ्तार

उधर पिंपलनेर पुलिस थाने क्षेत्र में देशी पिस्तौल से हवा में फायरिंग करने के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में तीनों युवकों के खिलाफ पिंपलनेर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है। जानकारी के अनुसार राधेश्याम वक्ते के खेत में पार्टी के दौरान देशी पिस्तौल से हवा में फायरिंग हुई थी। जिसकी सूचना के आधार पर रवि राधेश्याम वक्ते, अजय आण्णा साहब साबले, महादेव सर्जेराव चव्हाण को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने देशी पिस्तौल जब्त कर रवि वक्ते, अजय साबले,महादेव चव्हाण को गिरफ्तार कर लिया।



Created On :   18 March 2025 8:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story