Royal Enfield Bullet vs Hunter: बुलैट या हंटर में से एक बाइक लेने का कर रहे हैं प्लान, यहां देखें डिटेल कंपैरिजन, दूर करें कंफ्यूजन

बुलैट या हंटर में से एक बाइक लेने का कर रहे हैं प्लान, यहां देखें डिटेल कंपैरिजन, दूर करें कंफ्यूजन
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 में 349 cc, एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है जबकि हंटर में एक 349cc, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक एयर-ऑयल कूल्ड इंजन मिलता है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ग्लोबल से लेकर इंडियन मार्केट में रॉयल एनफील्ड कंपनी की बाइक्स की अच्छी खासी रीच है। यही कारण है कि आज भी लोग इस कंपनी की बाइक्स करोड़ो भारतीय के दिलों पर राज कर रही है। कुछ समय पहले ही रायल एनफील्ड ने बुलेट 350 और हंटर 350 जैसे पॉपुलर बाइक को मार्केट में अपडेट के साथ लॉन्च किया है। यदि आप भी इन दोनों बाइक्स में से किसी एक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं। लेकिन, आप कन्फ्यूज हैं कि इनमें से कौन सी बाइक आपके लिए बेस्ट रहेगी? तो हमने दोनों बाइक्स का डिटेल कंपैरिजन इस खबर में शेयर किया है। आइए जानते हैं इसके बारे में

बुलैट या हंटर में से किसका माइलेज ज्यादा

रायल एनफील्ड हंटर और बुलेट में एवरेज की बात करें तो दोनों बाइक में ज्यादा अंतर नहीं है। कंपनी के मुताबिक, बुलेट 35 से 37 किमी प्रति लीटर का माइलेज क्लेम करती है। जबकि, हंटर 350 का माइलेज 30 से 32 के आसपास बताया जाता है। दोनों बाइक्स में एक ही इंजन है।

बुलेट 350 के स्पेसीफीकेशन

रॉयल एनफील्ड बुलेट की बात करें तो बाइक में 350 j - सीरीज प्लेटफॉर्म पर आधारित है। बाइक 349 cc, एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ आती है। बुलैट 350 का इंजन 6,100 rpm पर 20 bhp की पावर और 4,000 rpm पर 27 Nm का टॉर्क प्रड्यूस करती है। बुलेट 350 के बैटेलियन ब्लैक शेड का एक्स शोरूम प्राइस 1.75 लाख रुपये से स्टार्ट होता है।

हंटर 350 के स्पेसीफीकेशन

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में 349cc का इंजन आता है। यह एक सिंगल-सिलेंडर है। इसमें 4-स्ट्रोक एयर-ऑयल कूल्ड इंजन मिलता है। बाइक में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। बाइक में यही इंजन मेटियर 350 और क्लासिक 350 में भी इस्तेमाल किया जाता है। बाइक 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। हंटर 350 6100rpm पर 20.2bhp की पावर जनरेट करती है। जबकि 4,000rpm पर 27Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करती है। हंटर 350 की टॉप स्पीड 114 किमी प्रति घंटे के करीब है।

Created On :   23 Dec 2024 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story