Petrol- Diesel Price: पेट्रोल-डीजल पर 2 रुपए बढ़ाई‌ एक्साइज ड्यूटी, लेकिन आपकी जेब पर नहीं बढ़ेगा अतिरिक्त बोझ

पेट्रोल-डीजल पर 2 रुपए बढ़ाई‌ एक्साइज ड्यूटी, लेकिन आपकी जेब पर नहीं बढ़ेगा अतिरिक्त बोझ
  • वित्त मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है
  • उत्पाद शुल्क पेट्रोल पर 13 रुपए प्रति लीटर किया
  • उत्पाद शुल्क डीजल पर 10 रुपए प्रति लीटर किया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) पर सप्ताह के पहले दिन बड़ी खबर सामने आई है। सरकार ने दोनों ही ईंधन पर एक्साइज ड्यूटी 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दी है। वित्त मंत्रालय ने इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाकर 13 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया है। हालांकि, राहत की बात यह कि, इस बढ़ोतरी का बोझ आम लोगों की जेब पर नहीं आएगा।

आपको बता दें कि, वर्तमान में केंद्र सरकार पेट्रोल पर 19.90 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 15.80 रुपए प्रति लीटर का उत्पाद शुल्क वसूल करती है। वहीं इस बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल पर 21.90 रुपए लीटर और डीजल पर 17.80 रुपए लीटर एक्साइज ड्यूटी लगेगी।

2014 से अब तक कितनी एक्साइज ड्यूटी

आंकड़ों पर गौर करें तो साल 2014 में पेट्रोल पर 9.48 रुपए और डीजल पर 3.56 रुपए प्रति लीटर की एक्साइज ड्यूटी केंद्र सरकार द्वारा वसूली जाती थी। लेकिन, साल 2021 में यह बढ़कर पेट्रोल पर 27.90 रुपए और डीजल पर 21.80 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गई। हालांकि, जब आम जनता पर इसका बोझ बढ़ा तो मई 2022 में सरकार ने राहत देते हुए पेट्रोल पर 8 रुपए व डीजल पर 6 रुपए की कटौती कर दी। इसके बाद 15 मार्च 2024 को सरकार ने पेट्रोल-डीजल भाव 2 रुपए प्रति लीटर घटाए गए थे।

ऐसे तय होती है पेट्रोल-डीजल की कीमत

देश में कच्चा तेल प्रति बैरल के मूल्य पर आता है और एक बैरल में करीब 158 लीटर तेल होता है। इस कच्चे तेल को रिफाइन किया जाता है और इससे पेट्रोल-डीजल निकाला जाता है। भारत में पेट्रोल-डीजल का बेस प्राइस सिर्फ 32 रुपए प्रति लीटर है। लेकिन, इन कीमतों में वैट और कमीशन के साथ केंद्र सहित राज्य सरकारों का अलग- अलग टैक्स जुड़ता है, जिससे फ्यूल की कीमत तीन गुना तक पहुंच जाती है। वहीं अलग- अलग राज्यों में भिन्न टैक्स सहित लोकल बॉडी टैक्स के चलते इनकी कीमत अलग होती हैं।

Created On :   7 April 2025 5:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story