क्या है RBI की डिजिटल करेंसी, क्रिप्टो करेंसी से कैसे होगी अलग, जानिए डिजिटल करेंसी से जुड़े हर सवाल का जवाब
- करेंसी ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित होगी
- RBI 1 अप्रैल 2022 से डिजिटल करेंसी लॉन्च कर सकता है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम बजट 2022-23 को पेश करते वक्त वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आधिकारिक तौर पर ऐलान किया की इस वित्तीय वर्ष में केंद्रीय बैंक आरबीआई अपनी डिजिटल करेंसी लॉन्च करेगा, जिसे सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) के नाम से जाना जाएगा।
RBI वित्त वर्ष 22-23 की शुरुआत यानी 1 अप्रैल 2022 से इसको लॉन्च कर सकता है। ये करेंसी ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित होगी।
जबसे इसका ऐलान हुआ है तब से लोगों के मन में तरह- तरह के सवाल पैदा हो रहे है, जैसे की ये आखिर डिजिटल करेंसी क्या है और ये कैसे काम करेगा? तो आइये हम आपको को आसान शब्दों में इन सवालों के जवाब बताते है-
क्या है CBDC?
भारतीय केंद्रीय बैंक अगले फाइनेंशियल ईयर (2022-23) में अपनी खुद की एक डिजिटल करेंसी डिजिटल करेंसी लॉन्च करने जा रहा है, जिसे सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) नाम दिया गया है। CBDC एक ऐसी लीगल टेंडर होगी जिसे हम देख या छू तो नहीं सकते लेकिन ये पूरी तरह से आधिकारिक और वैध होगी। इसका उपयोग आम करेंसी की तरह लेन-देन में किया जा सकेगा।
आज के अखबारों में Central Bank Digital Currency की भी काफी चर्चा है।
— BJP (@BJP4India) February 2, 2022
इससे डिजिटल इकॉनॉमी को बहुत बल मिलेगा।
ये डिजिटल रुपया अभी जो हमारी फिजिकल करेंसी है उसका ही डिजिटल स्वरूप होगा और इसे RBI द्वारा control किया जाएगा।
इसको फिजिकल करेंसी से एक्सचेंज किया जा सकेगा। pic.twitter.com/63Cxg88a7A
कैसे होगा लेन-देन
देश में ट्रांजेक्शन के लिए ये डिजिटल करेंसी पूरी तरह मान्य होगी और इसे डिजिटल वॉलेट में रखा जा सकेगा। ये नोट और सिक्कों की तरह जेब में तो नहीं आ पाएगा लेकिन फिजिकल करेंसी की जगह बदला जा सकेगा। आप भारतीय करेंसी नोट देकर CBDC एक्सचेंज कर सकेंगे या CBDC देकर नोट ले सकेंगे क्योंकि दोनों की वैल्यू ही समान होगी।
कैसे क्रिप्टोकरेंसी से होगा अलग?
RBI की डिजिटल करेंसी "CBDC" एक लीगल टेंडर होगी जबकि अन्य वर्चुअल करेंसी देश में लीगल टेंडर नहीं हैं। वो जोखिम वाले ऐसेट हैं। यह बिटकॉइन, इथेरियम जैसे क्रिप्टो से अलग होंगी क्योंकि उनके दाम निजी तौर पर संचालित या घटाए-बढ़ाए जाते हैं।
Created On :   3 Feb 2022 10:38 AM GMT