Union Budget 2020: इंफ्रास्ट्रक्चर इंडस्ट्रीज की ग्रोथ रेट में हुआ सुधार, गिरावट में लगी रोक
- दिसंबर 2019 में ग्रोथ रेट 1.3 प्रतिशत रही
- लगातार 4 महीने से आ रही गिरावट में ब्रेक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज यानी 1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने जा रही है। इससे पहले शुक्रवार को कोर इंडस्ट्री के दिसंबर 2019 के आंकड़े जारी किए गए। आंकड़ों के मुताबिक कोर इंडस्ट्री में लगातार 4 महीने से आ रही गिरावट में रोक लगी है। मौजूदा वित्त वर्ष में कोर इंडस्ट्री की ग्रोथ रेट अप्रैल से दिसंबर के बीच 0.2 प्रतिशत रही, जो कि बीते वित्त वर्ष में अप्रैल - दिसंबर के दौरान ही 4.8 प्रतिशत थी।
आंकड़े बताते हैं कि
दिसंबर 2019 में 8 प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर इंडस्ट्रीज की ग्रोथ रेट में सुधार हुआ। इस दौरान ग्रोथ रेट 1.3 प्रतिशत रही, जो दिसंबर 2018 में 2.1 प्रतिशत थी। ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2019 में सीमेंट के प्रोडक्शन में ग्रोथ रेट 5.5 प्रतिशत और स्टील की ग्रोथ रेट 1.9 प्रतिशत रही। वहीं इस दौरान फर्टिलाइजर इंडस्ट्री, पेट्रोलियम रिफाइनरी और कोयले के प्रोडक्शन में इजाफा हुआ, तो नेचुरल गैस, कच्चा तेल और इलेक्ट्रिसिटी प्रोडक्शन में गिरावट आई।
ये भी पढ़ें : Union Budget 2020: अटल बिहारी ने बदली थी बजट पेश करने की ये परंपरा
इससे पहले जुलाई, 2019 में भी कोर इंडस्ट्रीज के आंकड़े जारी किए गए थे। देखिए जून और जुलाई की ग्रोथ रेट में कितना अंतर रहा -
- जुलाई में कोयला सेक्टर की ग्रोथ जून के 3.2% के मुकाबले -1.4% रही थी।
- जुलाई में क्रूड ऑइल आउटपुट की ग्रोथ जून के -6.8% के मुकाबले -4.4% रही थी।
- जुलाई में नेचुरल गैस आउटपुट की ग्रोथ जून के -2.1% के मुकाबले -0.5% रही थी।
- जुलाई में फर्टिलाइजर आउटपुट की बिना किसी बदलाव के 1.5% रही थी।
- जुलाई में रिफाइनरी प्रोडक्ट की ग्रोथ जून के -9.3% के मुकाबले -0.9% रही थी।
- जुलाई में स्टील आउटपुट की ग्रोथ जून के 8.4% के मुकाबले 6.6% रही थी।
- जुलाई में सीमेंट आउटपुट की ग्रोथ जून के -1.7% के मुकाबले 7.9% रही थी।
- जुलाई में इलेक्ट्रिसिटी आउटपुट की ग्रोथ जून के 8.1% के मुकाबले 4.2% रही थी।
ये भी पढ़ें : Budget: 2019-20 में भारत के सालभर के खर्च से दोगुना था अमेरिका ने रक्षा बजट
Created On :   1 Feb 2020 2:34 AM GMT