उतार- चढ़ाव भरा रहा शेयर मार्केट का सफर
- शेयर बाजार का हफ्ते का हाल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। दलाल स्ट्रीट ने घबराहट के साथ अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में समाप्ति की।पूरे सप्ताह के दौरान सेंसेक्स अनियमित उतार चढ़ाव के साथ एक सीमित रेंज में ट्रेड करता रहा।साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 570690.87 पर 136 अंकों एवं 0.24 % की हानि के साथ बंद हुआ। तेजड़िये 58000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करने में असफल रहे जो कि बाजार को तेजी की ओर ले जाने के लिए आवश्यक था।
बैंक निफ्टी 36088.15 पर बंद हुआ जो साप्ताहिक तौर पर केवल 0.12% की मामूली बढ़त थी।इंफा विक्स सप्ताह के मध्य शांत हुआ था पर अंत मे 19.42 पर 5.79% की बढ़त पर बंद हुआ।हीरो मोटर 9.55% की तेजी के साथ आउटपरफार्मर रहा जबकि कोल इंडिया में 9.55 % की मंदी रही।
सेक्टोरियल इंडेक्स में,निफ्टी एफमजीसी तथा निफ्टी ऑटो में क्रमशः 1.13% एवं 0.45% की साधारण बढ़त रही।निफ्टी मीडिया 6.15% तथा निफ्टी पीएसई 4.42% गिरे।निफ्टी मेटल एवं आईटी भी नकारात्मक रहे।
तकनीकी रूप से साप्ताहिक चार्ट पर इंडेक्स ने डोजी बनाया है जो ट्रेडर की अनिश्चितता दर्शाता है।साथ ही इंडेक्स फॉलिंग ट्रेंड लाइन पर प्रतिरोध का सामना कर रहा तथा ऊंचे स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दिखा रहा है।शुक्रवार के सत्र में दिन के चार्ट पर मंदी का इंगल्फिंग पैटर्न दिखा है।
निफ्टी 50 दिनों के मूविंग एवरेज ( साप्ताहिक)के ऊपर बंद हुआ जो यह दर्शाता है कि 17000 का स्तर अभी भी बैरोमीटर के रूप में कार्य कर रहा है।16800 के नीचे मंदी के पक्ष में थोड़ा ट्रेन्ड परिवर्तित होने को सुनिश्चित करेगा।तेजी के लिए 17350 के ऊपर टिकना महत्वपूर्ण है।
निफ्टी का सपोर्ट 16800 है,ऊपरी स्तरों पर 17350 एक तात्कालिक अवरोध के रूप में कार्य कर सकता है।साप्ताहिक चार्ट पर बैंक निफ्टी का सपोर्ट 35200 पर तथा रेसिस्टेन्स 36700 पर है।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Created On :   30 April 2022 1:25 PM IST