इस सप्ताह सेंसेक्स 1510.65 अंक बढ़ा जबकि निफ्टी में 438 अंक की बढ़त रही

इस सप्ताह सेंसेक्स 1510.65 अंक बढ़ा जबकि निफ्टी में 438 अंक की बढ़त रही
शेयर बाजार साप्ताहिक रिपोर्टः इस सप्ताह सेंसेक्स 1510.65 अंक बढ़ा जबकि निफ्टी में 438 अंक की बढ़त रही

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दलाल स्ट्रीट में तेजड़ियों के लिए जुलाई माह अंतिम चार माहों में सर्वश्रेष्ठ रहा। तेजड़िये पूरी रौ में दिखे, विशेष कर अंतिम सप्ताह में। फेड ने बैंक नीति दरों में 75 बीपीएस की वृद्धि की जो कि बाजार के अनुमानों के अनुरूप ही था तथा बाजार में उसका समायोजन हो चुका था।

सूत्रों के अनुसार अगले सप्ताह आने वाली क्रेडिट पॉलिसी में आरबीआई बैंक दरों में 35 आधार अंक की बढ़ोतरी कर सकती है। भारतीय शेयर बाजार में इसका नकारात्मक प्रभाव नही पड़ना चाहिए क्योंकि ऐसा प्रतीत होता है कि बाजार इस संभावित वृद्धि को पचा चुका है।

इस सप्ताह में सेंसेक्स 1510.65 अंक अर्थात 2.69 प्रतिशत बढ़ा जबकि निफ्टी में 438 अंक अर्थात 2.62 प्रतिशत की बढ़त रही। बैंक निफ्टी ने 2.05 प्रतिशत बढ़ 37491.40 पर सत्र की समाप्ति दी। क्षेत्र विशेष में निफ्टी मेटल 7.69 प्रतिशत चढ़ा जबकि मीडिया तथा निफ्टी सर्विसेज क्रमशः 3 तथा 5 प्रतिशत बढ़े। कुल मिलाकर सभी क्षेत्र विशेष ने अपनी तेजी अक्षुण्ण रखी।

निफ्टी स्माल कैप तथा मिड कैप में क्रमशः 0.47 तथा 2.02 प्रतिशत की तेजी रही। साप्ताहिक आधार पर निफ्टी के शेयरों में बजाजफिनसर्व में 17.98 प्रतिशत की सबसे अधिक तेजी रही जबकि डॉ रेड्डी में 6.47 प्रतिशत की सर्वाधिक गिरावट रही। तकनीकी आधार पर निफ्टी ने साप्ताहित चार्ट पर बुलिश कैंडल बनाया है जो तेजी दर्शाता है। निफ्टी ने अंततः 200 डीएमए 17025 के ऊपर बंद दी है जो बाजार के तेजी के क्षेत्र में पुनर्वापसी का बड़ा संकेत है।

निफ्टी के ओपन इंटरेस्ट में कॉल में सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 17500 पर है जबकि पुट में 16900, फिर 16800 पर है। मोमेन्टम संकेतक एम लएसीडी तथा स्टॉकिस्टिक दैनिक समयाविधि में सकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेड कर रहे जो बाजार में तेजी की शक्ति का परिचायक है। निफ्टी ने अपने लघु अवधि का सपोर्ट 17000 पर स्थानांतरित कर लिया है। तेजी की स्थिति में 17450-17500 एक तात्कालिक अवरोध हो सकता है।

साप्ताहिक आधार पर बैंक निफ्टी का सपोर्ट 36000 तथा अवरोध 38500 है।निवेशक अच्छी गुणवत्ता के शेयर एक अच्छे प्रतिलाभ की संभावना से 12 से 18 महीने की दृष्टिकोण से इकठ्ठा कर सकते हैं। मिड एवं स्माल कैप शेयर पुनः निवेशकों को अच्छे लग सकते हैं क्योंकि निवेशकों का आत्मविश्वास पुनः लौटने की संभावना बलवती हो रही है।

Created On :   30 July 2022 4:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story