Share market: कमजोर कारोबारी रुझानों के बीच सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा लुढ़का, निफ्टी भी फिसला
- आंरभिक कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा लुढ़का
- आज सुबह सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ खुले
- मंगलवार सुबह निफ्टी भी 60 अंक से ज्यादा फिसला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष द्वारा सोमवार को भारत के वृद्धि दर अनुमान को 4.8 प्रतिशत रहने के अनुमान के बाद मंगलवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। आज सुबह सेंसेक्स और निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले गिरावट के साथ खुले। दोनों प्रमुख सूचकांकों में लाल निशान के साथ कारोबार चल रहा था।
आंरभिक कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा लुढ़का और निफ्टी भी 60 अंक से ज्यादा फिसला। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) द्वारा भारत के आर्थिक विकास दर अनुमान में कटौती करने से बाजार में कारोबारी रुझान कमजोर था।
सेंसेक्स
बंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.46 बजे पिछले सत्र से 23.65 अंक नीचे 41,505.26 पर बना हुआ था। जबकि इससे पहले सेंसेक्स पिछले सत्र से 41.34 अंकों की गिरावट के साथ 41,487.57 पर खुला और 41,301.63 तक लुढ़का।
निफ्टी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले 12.05 अंकों की कमजोरी के साथ 12,212.50 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले निफ्टी पिछले सत्र से 29.15 अंकों की गिरावट के साथ 12,195.30 पर खुला और 12,162.45 तक लुढ़का।
आर्थिक विकास दर
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने चालू वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक विकास दर के अपने अनुमान को 6.1 फीसदी से घटाकर 4.8 फीसदी कर दिया है। आईएमएफ ने कहा कि घरेलू मांग सुस्त रहने और गैर-बैंकिंग क्षेत्र के दबाव में रहने के कारण चालू वित्त वर्ष में भारत में आर्थिक गतिविधियां कमजोर रह सकती है, लेकिन अगले साल आर्थिक सुस्ती दूर होने की उम्मीद है।
Created On :   21 Jan 2020 5:33 AM GMT