ब्रिटेन की अदालत ने भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी को 11 मई तक न्यायिक हिरासत में भेजा, वीडियो लिंक के जरिये होगी सुनवाई

Nirav Modi extradition trial to begin from May 11 in UK court amid lockdown
ब्रिटेन की अदालत ने भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी को 11 मई तक न्यायिक हिरासत में भेजा, वीडियो लिंक के जरिये होगी सुनवाई
ब्रिटेन की अदालत ने भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी को 11 मई तक न्यायिक हिरासत में भेजा, वीडियो लिंक के जरिये होगी सुनवाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को ब्रिटेन की एक अदालत ने मंगलवार को 11 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उस दिन से उसके मामले की पांच दिन वीडियो लिंक के जरिए सुनवाई की जाएगी। नीरव मोदी भारत में पंजाब नेशनल बैंक से दो अरब डालर (चौदह हजार करोड़ रुपये से अधिक) के कर्ज की धोखा धड़ी और मनी-लांडरिंग के मामले में अभियुक्त है और उसे भगोड़ा घोषित किया जा चुका है। वह अपने प्रत्यर्पण के आदेश के खिलाफ ब्रिटेन की अदालत में चुनौती दे रहा है। 

नीरव इस समय दक्षिण पश्चिम लंदन की एक जेल में है। उसे मंगलवार को वीडियो लिंक के जरिए ही जेल से अदालत के सामने प्रस्तुत किया गया। उसने वेस्टमिनिस्टर मैजिस्ट्रेट की अदालत में अपने मुख से बोल कर अपने नाम और जन्मतिथि की पुष्टि की। ब्रिटेन की अदालतों में इस समय कोराना वायरस संक्रमण के खतरे के कारण आनलाइन वीडियो संपर्क के माध्यम से ही पेशी हो रही हैं। 

मोदी को भारत के हवाले किए जाने की अर्जी से संबंधित मामले में यह सुनवाई पांच दिन चलेगी। ब्रिटेन सरकार ने भारत की अर्जी पर कार्रवाई के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी थी। यह मामला भारत की दो जांच एजेंसियों केंद्रीय जांच ब्यूरो और सतर्कता निदेशालय ने दायर किया है। आरोप है कि मोदी ने भारतीय बैंक के फर्जी सहमति-पत्र दिखा कर विदेशों में बैंकों से कर्ज लिए और उस धन की हेरा फेरी की।

Created On :   29 April 2020 10:12 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story