Fuel Price: एक लीटर पेट्रोल- डीजल के लिए आज चुकाना होंगे इतने रुपए, जानें दाम

Fuel Price: Today one liter petrol-diesel will have to pay so much money, Know Price
Fuel Price: एक लीटर पेट्रोल- डीजल के लिए आज चुकाना होंगे इतने रुपए, जानें दाम
Fuel Price: एक लीटर पेट्रोल- डीजल के लिए आज चुकाना होंगे इतने रुपए, जानें दाम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दिसंबर माह के शुरुआती सप्ताह में राहत मिलती दिखाई दे रही है। बुधवार (04 दिसंबर) को लगातार चौथे दिन भारतीय तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल- डीजल के दामों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। यानी कि आज भी पेट्रोल और डीजल देशभर में पुरानी कीमतों पर ही उपलब्ध होंगे। 

आपको बता दें कि नवंबर माह में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली थी। हालांकि माह के अंत तक इनके दामों में गिरावट भी आई। ऐसे में बीते माह में पेट्रोल की कीमत राजधानी दिल्ली में 2 रुपए से अधिक तक बढ़ी। वहीं डीजल के दाम में हल्का उतार- चढ़ाव रहा। जबकि दिसंबर माह के शुरुआत से ही पेट्रोल और डीजल के भाव स्थिर बने हुए हैं। बात करें क्या हैं आज देश के महानगरों में पेट्रोल- डीजल की कीमत, आइए जानते हैं... 

पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 74.91 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर बनी हुई है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 80.59 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में पेट्रोल का रेट 77.61 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर है। जबकि चेन्नई में पेट्रोल का दाम 77.91 रुपए प्रति लीटर के स्तर पर है।

डीजल की कीमत
इसी तरह डीजल की कीमत दिल्ली में 65.78 रुपए प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में 69 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में एक लीटर डीजल की कीमत 68.19 रुपए प्रति लीटर है। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए 69.53 रुपए चुकाना होंगे।

कच्चे तेल का कारोबार   
विदेशी बाजार में गुरुवार को डब्ल्यूटीआई और ब्रेंट क्रूड में लाल निशान में कारोबार होते हुए देखा गया। डब्ल्यूटीआई और ब्रेंट क्रूड में क्रमश: 58.25 डॉलर प्रति औंस और 63 डॉलर प्रति औंस के करीब कारोबार दर्ज किया जा रहा है। बता दें कि बुधवार को घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर कच्चा तेल नवंबर वायदा 149 रुपए के उछाल के साथ 4,188 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   5 Dec 2019 8:52 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story